Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2752031
photoDetails0hindi

यूपी में पार्किंग वालों की मनमानी पर लगी लगाम, योगी सरकार छोटे-बड़े शहरों के हिसाब से लागू की नई दरें

बड़े शहरों में पार्किंग की बहुत किल्लत रहती है. कई जगह पार्किंग के घंटे ही निर्धारित नहीं है इसलिए स्कूटी/बाइक या कार की पार्किंग का भारी शुल्क चुकाना पड़ता है.

बड़े शहरों में पार्किंग की समस्या

1/11
बड़े शहरों में पार्किंग की समस्या

बड़े शहर यानी नगर निगमों में पार्किंग बहुत समस्या और अनियमितता भी बहुत है. अक्सर देखा जाता है कि पार्किंग केवल आधा घंटा या कुछ घंटों के लिए की गई लेकिन शुल्क चुकाना पड़ता है पूरी दिन का.  

अनियमत पार्किंग की समस्या से छुटकारा

2/11
अनियमत पार्किंग की समस्या से छुटकारा

लखनऊ, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जैसे नगर निगमों में नई पार्किंग नियमावली लागू की गई है. योगी कैबिनेट द्वारा 7 मई को स्वीकृत नगर निगम (पार्किंग मानकीकरण, अनुरक्षण एवं संचालन) नियमावली 2025 अब लागू हो चुकी है.

 

समय आधारित शुल्क प्रणाली

3/11
समय आधारित शुल्क प्रणाली

नई पार्किंग नियमावली के अनुसार अब वाहन मालिकों को उतना ही शुल्क देना होगा जितने समय तक उन्होंने वाहन पार्क किया है.  पहले की व्यवस्था में समय की गणना का कोई मतलब नहीं था. 

अब हर घंटे के हिसाब शुल्क

4/11
अब हर घंटे के हिसाब शुल्क

बड़ी आबादी वाले शहर यानी जिन नगर निगम क्षेत्रों की आबादी 10 लाख से अधिक है, वहां दोपहिया वाहनों के लिए 7 रुपये प्रति घंटा और चार पहिया वाहनों के लिए 15 रुपये प्रति घंटा शुल्क तय किया गया है.

छोटी आबादी वाले शहरों में दरें

5/11
छोटी आबादी वाले शहरों में दरें

10 लाख से कम आबादी वाले नगर निगम क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों के लिए 5 रुपये और चार पहिया वाहनों के लिए 10 रुपये प्रति घंटे का शुल्क लिया जाएगा.

एकमुश्त शुल्क विकल्प

6/11
एकमुश्त शुल्क विकल्प

दो घंटे और 24 घंटे की अवधि के लिए न्यूनतम एकमुश्त शुल्क भी निर्धारित किए गए हैं. इससे लंबे समय तक वाहन पार्क करने वालों को सुविधा होगी.

न्यूनतम शुल्क (बड़े नगर निगम)

7/11
न्यूनतम शुल्क (बड़े नगर निगम)

दोपहिया के लिए दो घंटे का 15 रुपये और 24 घंटे का 57 रुपये शुल्क तय किया गया है. चार पहिया के लिए एक घंटे का 30 रुपये और पूरे दिन के लिए एकमुश्त 120 रुपये है.

न्यूनतम शुल्क (छोटे नगर निगम)

8/11
न्यूनतम शुल्क (छोटे नगर निगम)

दोपहिया वाहनों के लिए दो घंटे का 10 रुपये और 24 घंटे का 40 रुपये शुल्क निर्धारित है. चार पहिया वाहनों के लिए यह दरें 20 रुपये और पूरे दिन के लिए 80 रुपये है.

कौन तय करेगा दरें

9/11
कौन तय करेगा दरें

हर नगर निगम क्षेत्र में एक पार्किंग प्रबंधन समिति का गठन होगा. यह समिति स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार पीक और नॉन-पीक समय व वीकेंड के लिए अलग-अलग शुल्क तय कर सकेंगी.

सूचना का स्पष्ट जानकारी अनिवार्य

10/11
सूचना का स्पष्ट जानकारी अनिवार्य

पार्किंग संचालकों को श्रेणीवार शुल्कों की जानकारी बड़े बोर्ड पर पेंट कर प्रदर्शित करनी होगी. इससे आम नागरिकों को शुल्क की पूरी पारदर्शिता मिलेगी.

Disclaimer

11/11
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;