Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2692615
photoDetails0hindi

सीएम योगी की 8 साल में 16 बड़ी उपलब्धियां, सबसे बड़े सूबे यूपी के सीएम कहां रहे अव्वल कहां चूके

यूपी की योगी सरकार के 8 साल पूरे हो गए हैं. साल 2017 में पहली बार सीएम योगी आदित्‍यनाथ मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके बाद उन्‍होंने प्रदेश में मजबूत कानून व्‍यवस्‍था बनाई. प्रदेश में कल्‍याणकारी योजनाओं की शुरुआत की.

प्रदेश में मजबूत कानून व्‍यवस्‍था

1/22
प्रदेश में मजबूत कानून व्‍यवस्‍था

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश में मजबूत कानून व्‍यवस्‍था स्‍थापित करने का काम किया. यूपी में माफ‍िया राज खत्‍म हुआ. पूर्वांचल से पश्चिमी यूपी तक मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, अनिल दुजाना से लेकर हरिशंकर तिवारी तक माफियाराज खत्म करके यूपी को कारोबार-निवेश के अनुकूल बनाने में सीएम योगी को ख्याति मिली. 

एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन

2/22
एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन

प्रदेश की बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया. 22 मार्च 2017 से 5 फरवरी 2025 तक 1,08,85,450 स्थानों पर 4,00,58,562 व्यक्तियों को चेक किया गया है. वहीं, अभियान के दौरान 24,009 अभियोग दर्ज करते हुए 32,291 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई. 1,47,04,311 व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया. 

एक्‍सप्रेसवे का जाल बिछाया

3/22
एक्‍सप्रेसवे का जाल बिछाया

योगी सरकार ने इन 8 वर्षों में प्रदेश में एक्‍सप्रेसवे और राजमार्गों का जाल बिछाया. नई सड़क परियोजनाएं राज्‍य के विकास के लिए पहचान बन चुकी है. पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे एक्‍सप्रेसवे की शुरुआत हुई. आज यूपी में 6 एक्सप्रेसवे संचालित हैं और 11 पर काम चल रहा है. गंगा एक्सप्रेसवे बनने के बाद देश के 55 फीसदी एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में होंगे. 

सर्वाधिक मेट्रो संचालन वाला राज्‍य

4/22
सर्वाधिक मेट्रो संचालन वाला राज्‍य

सबसे बड़ा रेल नेटवर्क उत्तर प्रदेश के पास है. सर्वाधिक मेट्रो संचालन यूपी में हो रहा है. देश की पहली रैपिड रेल दिल्ली-मेरठ के बीच और पहला वॉटरवे हल्दिया-वाराणसी के बीच शुरू हुआ. वाराणसी से प्रयागराज और बलिया से अयोध्या तक वॉटरवे की सुविधा बढ़ाई जा रही है. हर जनपद मुख्यालय फोरलेन से जुड़ा है. 

आज प्रदेश में 16 एयरपोर्ट

5/22
आज प्रदेश में 16 एयरपोर्ट

2017 में उत्‍तर प्रदेश में मात्र दो एयरपोर्ट क्रियाशील थे. आज 16 एयरपोर्ट हैं, जिनमें 4 इंटरनेशनल हैं. जेवर में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जल्द शुरू होगा. 

वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्‍ट

6/22
वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्‍ट

इसके अलावा प्रदेश में निवेश के लिए एक जिला एक उत्‍पाद योजना की शुरुआत की. इससे प्रदेश में छोटे मझोले उद्योग को बढ़ावा मिला. साथ ही UP Investors Summit’ जैसे आयोजन की शुरुआत की. 

 

महिलाओं के लिए

7/22
महिलाओं के लिए

योगी सरकार ने प्रदेश की महिलाओं और बच्‍चों के लिए मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना, उज्‍जवला योजना और समाजवादी पेंशन योजना की शुरुआत की. साल 1947 से 2017 तक पुलिस बल में केवल 10,000 महिला पुलिसकर्मी थीं, हाल की भर्ती में 12,000 और अब तक 25,000 से अधिक महिलाओं को पुलिस बल में शामिल किया गया. 

बेटियों को जन्‍म से स्‍नातक तक 25 हजार रुपये की सहायता

8/22
बेटियों को जन्‍म से स्‍नातक तक 25 हजार रुपये की सहायता

मातृ वंदना योजना से 60 लाख माताएं लाभान्वित हुईं. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत 22.11 लाख बेटियों को जन्म से स्नातक तक 25,000 रुपये की सहायता दी गई. 57,000 ग्राम पंचायतों में बीसी सखी बैंकिंग सुविधा दे रही हैं. एक करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर स्वावलंबी बनी हैं. 

सामूहिक विवाह योजना की राशि बढ़ाई गई

9/22
सामूहिक विवाह योजना की राशि बढ़ाई गई

सामूहिक विवाह योजना में 4.76 लाख विवाह संपन्न हुए. अब इसकी राशि 51,000 से बढ़ाकर 1,00,000 रुपये करने की घोषणा की गई. स्वामित्व योजना में एक करोड़ महिलाओं को मालिकाना हक दिया गया. कामकाजी महिलाओं के लिए अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर छह शहरों में हॉस्टल बनाए जा रहे हैं. 

युवाओं के लिए क्‍या

10/22
युवाओं के लिए क्‍या

योगी सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में कई अवसर लेकर आई. यूपी पुलिस भर्ती के जरिए 60,244 युवाओं को रोजगार देने की पहल की.  इसके अलावा, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत युवाओं को बिना ब्याज पर ऋण दिया गया. 

बेरोजगारी दर 3 फीसदी रह गई

11/22
बेरोजगारी दर 3 फीसदी रह गई

साल 2016-17 में बेरोजगारी दर 19 फीसदी थी, जो आज घटकर 3 फीसदी रह गई है. बीते आठ वर्षों में 8 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गईं. एमएसएमई सेक्टर में 2 करोड़ से अधिक युवा स्वरोजगार से जुड़े. 50 लाख युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देकर डिजिटल सक्षम बनाया गया. 

मुख्‍यमंत्री युवा उद्यमी स्‍कीम से जुड़ेंगे 5 लाख युवा

12/22
मुख्‍यमंत्री युवा उद्यमी स्‍कीम से जुड़ेंगे 5 लाख युवा

96 लाख एमएसएमई यूनिट्स के साथ उत्तर प्रदेश इस क्षेत्र में अग्रणी है. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्कीम के तहत 31 मार्च तक 1 लाख नए युवा उद्यमी बनाने का लक्ष्य है. इसमें 5 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त और गारंटी मुक्त लोन दिया जा रहा है. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत हस्तशिल्पियों को स्किल डेवलपमेंट और टूलकिट्स दी गईं. 

 

महाकुंभ 2025 का सफल आयोजन

13/22
महाकुंभ 2025 का सफल आयोजन

योगी सरकार ने हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शानदार आयोजन किया. महाकुंभ में 60 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने संगम में स्‍नान कर रिकॉर्ड बनाया. 144 साल बाद त्रिवेणी संगम किनारे सबसे बड़ा सफल आयोजन संपन्‍न हुआ. 

कृषि क्षेत्र में बदलाव

14/22
कृषि क्षेत्र में बदलाव

योगी सरकार के 8 साल में कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं. 2017 में पहली कैबिनेट में ही 36,000 करोड़ रुपये की लागत से लघु और सीमांत किसानों की कर्ज माफी की गई. इसके परिणामस्वरूप 2016-17 में 557 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न उत्पादन करने वाला उत्तर प्रदेश 2023-24 में 668 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न उत्पादन तक पहुंच गया, जो 20% की वृद्धि दर्शाता है. 

नया ऋषि विश्वविद्यालय की स्‍थापना

15/22
नया ऋषि विश्वविद्यालय की स्‍थापना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 2.61 करोड़ से अधिक किसानों को 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि डीबीटी के जरिए दी गई. 40 वर्षों से लंबित अर्जुन सहायक, बाणसागर और सरयू नहर जैसी परियोजनाओं को पूरा कर 23,000 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि को सिंचाई सुविधा दी गई. कृषि विज्ञान केंद्र, नया ऋषि विश्वविद्यालय और टेक्नोलॉजी के उपयोग से धान, गेहूं, दलहन और श्री अन्न में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर पहुंच गया. 

गन्‍ना किसानों के लिए

16/22
गन्‍ना किसानों के लिए

साल 2008-09 से 2017 तक गन्ना किसानों का हजारों करोड़ रुपये बकाया था. योगी सरकार ने एक भी चीनी मिल बंद नहीं होने दी. साथ ही तीन नई चीनी मिलें स्थापित कीं, छह का पुनः संचालन किया और 38 का विस्तार किया. 

गन्‍ना किसानों का भुगतान

17/22
गन्‍ना किसानों का भुगतान

2017 से अब तक 2.80 लाख करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया, जो पिछली सरकारों के 22 वर्षों के भुगतान से 60,000 करोड़ रुपये अधिक है. एथेनॉल उत्पादन 42 करोड़ लीटर से बढ़कर 177 करोड़ लीटर तक पहुंच गया. 

गेहूं किसानों के लिए

18/22
गेहूं किसानों के लिए

साल 2017 से 2023 तक गेहूं क्रय में ढाई गुना ज्यादा की गई. 43 हजार 424 करोड़ रु भुगतान किया गया. धान के क्रय में 88 हजार करोड़ 746 करोड़ डीबीटी के माध्यम से दिया गया. सरकार ने 32 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि को बाढ़ से बचाने का कार्य किया गया. 

गो आश्रय स्‍थल बनाए गए

19/22
गो आश्रय स्‍थल बनाए गए

प्रदेश में निराश्रित गोवंश के लिए 7700 से अधिक गो आश्रय स्थल में 12 लाख 50 हजार से अधिक गोवंश का संरक्षण सरकार स्वयं कर रही है. साथ ही सहभागिता योजना के माध्यम से 1 लाख 5 हजार पशुपालकों को 1 लाख 63 हजार गोवंश उनकी सुपुर्दगी में दिया गया है. इसके लिए सरकार 1500 रु प्रति गोवंश,प्रति माह का भुगतान कर रही है. 

हर घर जल योजना

20/22
हर घर जल योजना

यूपी के 14,21,75,040 ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल का सीधा लाभ मिल रहा. यूपी में 2019 से पहले नल कनेक्शन का औसत 1.97% प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 88.61% हो चुका है. नल कनेक्शन देने के मामले में यूपी देश में नम्बर 1 बना है. 

जल जीवन मिशन योजना

21/22
जल जीवन मिशन योजना

यूपी में प्रत्येक दिन लगभग 40 हज़ार नए ग्रामीणों को नल कनेक्शन दिया गया. 7 शहरों (झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, महोबा) में जल जीवन मिशन की योजनाओं पर काम चल रहा. बुंदेलखंड में 42 परियोजनाएं संचालित. बुंदेलखंड के जिलों में बेतवा, यमुना और सोन नदियों का जल स्त्रोत के रूप में उपयोग हो रहा. 

हर जिले में मेडिकल कॉलेज

22/22
हर जिले में मेडिकल कॉलेज

साल 2017 के बाद प्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं में सुधार किया गया है. प्रदेश की योगी सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनवा रही है. एक समय में यूपी में सिर्फ 18 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन आज राज्य में 64 जिलों में कम से कम एक संस्थान स्थापित किया जा चुका है. बाकी के बचे हुए जिलों में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इसके लिए सरकार नई नीति लाएगी. 'एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज' का लक्ष्‍य है. 

;