Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2524065
photoDetails0hindi

यूपी की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा कैसे 11 महीने में हुई पूरी, जानें पेपर लीक से रिजल्ट तक पूरी टाइमलाइन

UP Police Constable Bharti Result 2024 Out:  यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा अगस्त में आयोजित  हुई थी. ऐसे में उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी uppbpb.gov.in अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पढ़ें Result डिक्लेयर होने, पेपर लीक और रिजल्ट आने तक की पूरी टाइमलाइन.

 

1/10

 यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है.  इस साल की परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. परीक्षा अगस्त में आयोजित  हुई थी.ऐसे में उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.  आइए जानते हैं यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में कब क्या क्या हुआ...

करीब 48 लाख से अधिक उम्मीदवार

2/10
करीब 48 लाख से अधिक उम्मीदवार

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में करीब 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थे. सिपाही पद 60.240 थे. जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थे. आइए जानते हैं यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में कब क्या क्या हुआ....

 

 

नोटिफिकेशन 23 दिसंबर को जारी हुआ

3/10
नोटिफिकेशन 23 दिसंबर को जारी हुआ

परीक्षा उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1174 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. नोटिफिकेशन 23 दिसंबर को जारी हुआ था. 27 से आवेदन शुरू हुए थे.

 

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड

4/10
 उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड

 उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार कांस्‍टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए 27 दिसंबर 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी.  भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 जनवरी 2024 तक थी.

 

यूपी पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती

5/10
यूपी पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती

यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए 24,102 पद सामान्य वर्ग के लिए थे. ओबीसी के लिए 16,264 पद, एससी के लिए 12,650 पद, EWS के लिए 6024 पद और एसटी के लिए 1204 रिक्त पद हैं.

 

दो पालियों में लिखित परीक्षा

6/10
दो पालियों में लिखित परीक्षा

 यूपी सिपाही(कांस्टेबल) पदों के लिए 17 और 18 फरवरी को दो पालियों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. 60,244 पदों के लिए 48 लाख आवेदन आए थे.  यह पुलिस विभाग की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती भी है.  परीक्षा के दौरान कई जगहों पर पेपर लीक का मामला सामने आया.

 

हैशटैग ट्रेंड करने लगे

7/10
हैशटैग ट्रेंड करने लगे

18-19 फरवरी से सोशल मीडिया पर #paperleak #uppolicebhartileak #यूपीपुलिसभर्ती जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे थे.  यूजर्स का कहना था कि एग्जाम शुरू होने के पहले ही सारे आंसर वायरल हो रहे थे.

 

लखनऊ में एफआईआर

8/10
 लखनऊ में एफआईआर

पेपर लीक मामले में 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आंतरिक जांच कराने की बात कही गई. 23 फरवरी को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई.  

 

सीएम योगी ने रद्द की परीक्षा

9/10
सीएम योगी ने रद्द की परीक्षा

24 फरवरी को योगी आदित्‍यनाथ ने लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया और UPSTF को इसकी जांच सौंपी गई.25 फरवरी को STF ने मामलें में तेजी दिखते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. और भी कई गिरफ्तारियां हुईं.

 

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन

10/10
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को किया गया था. यह परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हुई. बोर्ड की ओर से प्रोविजनल आंसर की पूर्व में ही जारी कर दी गई थी. अब बोर्ड ने फाइनल आंसर की और रिजल्ट घोषित कर दिया है.