UP Rain Alert: मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की रिपोर्ट के अनुसार 4 अक्टूबर 2025 को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बादलों की गड़गड़ाहट और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. जानिए लखनऊ-नोएडा समेत पूरे प्रदेश में आज मौसम कैसा रहेगा?
)
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला फिर से चालू हो गया है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में शुक्रवार में रात के समय ठीक ठाक बारिश हुई है. प्रदेश में बारिश शुरू होने से तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. बारिश का सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है.
)
मौसम विभाग ने आज यानी 4 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो देवरिया, बलिया, कुशीनगर जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
)
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 5 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर के बीच पूर्वी यूपी की तुलना में पश्चिमी यूपी में ज्यादा जगहों पर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में 5 अक्टूबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 6 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में ओलावृष्टि की संभावना के बारे में बताया गया है.
)
गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, महाराजगंज, गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती और अंबेडकर नगर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
)
सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और गोरखपुर समेत कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने इन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बहराइच और अयोध्या समेत कई जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है.
)
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 3 से 5 अक्टूबर के बीच पूर्वी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश होगी तो वहीं 6 और 7 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के असर से कहीं-कहीं ओलावृष्टि और भारी बारिश की संभावना है. पूर्वी यूपी के कई जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह के बाद प्रदेश में बारिश की तीव्रता और दायरे में कमी आने लगेगी.