Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2949429
Zee UP-UttarakhandPhotosUP Rain Alert: सहारनपुर समेत 15+ जिलों में बेतहाशा बारिश, जानें यूपी में कहां-कहां गिरेंगे ओले, सनसनाती हवाओं से सर्दी की दस्तक!
photoDetails0hindi

UP Rain Alert: सहारनपुर समेत 15+ जिलों में बेतहाशा बारिश, जानें यूपी में कहां-कहां गिरेंगे ओले, सनसनाती हवाओं से सर्दी की दस्तक!

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में सबसे महत्वपूर्ण चेतावनी यह है कि सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद सहित 9 जिलों में ओलावृष्टि (ओले गिरने) की संभावना जताई गई है, जिससे फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. जानिए लखनऊ-नोएडा समेत पूरे प्रदेश में आज मौसम कैसा रहेगा?


 

यूपी का मौसम

1/8
यूपी का मौसम

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश और हवा चलने से मौसम सुहावना हो गया है.  आम जनता को भीषण गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है. नोएडा समेत कई जिलों में बारिश से ठंडक महसूस हो रही है.  प्रदेश में 6 और 7 अक्टूबर को प्रदेश में बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है.  इस दौरान पूर्वी यूपी की तुलना में पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश और ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया गया है.

आज कैसा है यूपी का मौसम

2/8
आज कैसा है यूपी का मौसम

6 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. बात करें पूर्वी यूपी की तो आज कहीं-कहीं पर बारिश होने के आसार हैं.  पश्चिमी यूपी में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज झोंकेदार हवा चलने की भी संभावना है. इसके अलावा पूर्वी यूपी में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार हैं.

भारी बारिश और ओलावृष्टि होने का अलर्ट

3/8
भारी बारिश और ओलावृष्टि होने का अलर्ट

आज यानी सोमवार को सहारनपुर, शामली,बागपत, मुजफ्फरनगर,  मेरठ, हापुड, बुलन्दशहर, अलीगढ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया गया है.  इसरे साथ ही कासगंज और बदायूं में भी ओले पड़ सकते हैं.

IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

4/8
IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, ज्योतिबा फुले नगर (शामली), अलीगढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.  पूर्वी यूपी में एक्सट्रीमली हेवी रेन का अलर्ट जारी किया है. 

 

इन जिलों में गिरेंगे ओले

5/8
इन जिलों में गिरेंगे ओले

आज यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर समेत कई जनपदों में ओले गिरेंगे. फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ और मथुरा में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है

जानिए भारी बारिश वाले जिले

6/8
जानिए भारी बारिश वाले जिले

इन जिलों में आज भारी बारिश होगी वो हैं- सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल और बदायूं.

 

क्या कहता है मौसम विभाग

7/8
क्या कहता है मौसम विभाग

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से लगभग 5.8 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है.  इसके प्रभाव से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. आईएमडी के मुताबिक 6 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. वर्तमान और आने वाले दोनों विक्षोभों के प्रभाव से 6 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

कब थमेगी बारिश

8/8
कब थमेगी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि 7 अक्टूबर से बारिश की तीव्रता में कमी आने लगेगी, जबकि 8 अक्टूबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 9 अक्टूबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में वर्षा का दौर पूरी तरह थम सकता है. इसके बाद प्रदेश का मौसम फिर से शुष्क और सामान्य होने की उम्मीद है.