Lucknow News: पुष्पा-2 के नाइट शो में चले लात-घूंसे, लखनऊ के मल्टीप्लेक्स में फायर हो गए दर्शक, वीडियो सामने आया
Lucknow Hindi News: लखनऊ में फिल्म पुष्पा-2 के नाइट शो के दौरान हूटिंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई जिससे सिनेमा हॉल में भगदड़ मच गई.
Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ के विकासनगर इलाके में रिंग रोड स्थित विन पैलेस मल्टीप्लेक्स में फिल्म पुष्पा-2 के नाइट शो के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. दो पक्षों में हूटिंग को लेकर विवाद हुआ, जो गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गया. लात-घूंसे चलते देख सिनेमा हॉल में बैठीsir महिलाओं और बच्चों में भगदड़ मच गई. कई लोग चोटिल हो गए.
हंगामा बढ़ता देख मल्टीप्लेक्स के बाउंसरों ने बीचबचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावर उनसे भी भिड़ गए. असिस्टेंट मैनेजर की सूचना पर विकासनगर थाने से पुलिस पहुंची और मारपीट कर रहे दोनों पक्षों को हिरासत में लिया.
थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विशाल बाबू, दीपक चौहान, शिवम चौहान, तापश पाल, अरसलान और नूरुद्दीन शामिल हैं. आरोपियों के खिलाफ शांति भंग और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढे़: लखनऊ में MBBS स्टूडेंट के मौत मामले में 16 एमबीबीएस छात्रों पर गिरी गाज, बर्थडे पार्टी में जाम छलकाना पड़ा महंगा