Lucknow Double Murder Case : लखनऊ में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया. जहां दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. आइए जानते है क्या है पूरा मामला.....
Trending Photos
Lucknow News Hindi \ Vishal Singh : उत्तर प्रदेश में महिला हत्या के आरोपी अजय द्विवेदी को लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. उसी दौरान लखनऊ में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. जिसमें काकोरी इलाके में दो युवकों की गला रेत कर हत्या कर दी. शुक्रवार देर रात मोहान रोड़ के पास दो शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
जानिए क्या है पूरा मामला..
राजधानी लखनऊ लखनऊ के काकोरी इलाके में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया. मोहान रोड के पास शुक्रवार देर रात को दो युवकों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सबूत जुटाए जा रहे है. शवों की पहचान पंखेड़ा गांव के रहने वाले मनोज लोधी और रोहित लोधी के रूप में हुई है. मनोज आईटीआई का छात्र था, जबकि रोहित रेलवे में नौकरी करता था.
अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
शुक्रवार को देर रात दोनों की गला रेतकर हत्या की गई है. जिससे मामला गंभीर हो गया है. पुलिस हर तरीके से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी जांच रही हैं. डबल मर्डर से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करने का दावा कर रही है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.
दोनों एक साथ घर से निकले
पुलिस ने बताया कि खुदूमपुर मार्ग से जा रहे एक युवक ने सड़क के बीच इन दोनों के शवों को पड़े देखा और आसपास से लोगों को बुलाने लगे. सूचना पर पुलिस पहुंची तो दोनों शव खून से लथपथ पड़े थे. शुरुआती जांच में पता चला कि पानखेड़ा का रहने वाला होमगार्ड रमेशचंद्र का बेटा रोहित रात में दोस्त मनोज के साथ एक दावत में शामिल होने के लिए घर से निकला था. दोनों बाइक से बरकताबाद-खुरूमपुर मार्ग स्थित पुल के पास पहुंचे थे. तभी हमलावरों ने घेर लिया. धारदार हथियार से बीच सड़क रोहित और मनोज पर ताबड़तोड़ कई वार किए गए. खून से लथपथ होकर दोनों गिर पड़े. इसके बाद हमलावरों ने गला रेत कर मनोज और रोहित की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
हमलावरों की संख्या 6 थी..
कछ दूर की दूरी पर पुलिस को घटनास्थल से रोहित की बाइक खड़ी मिली. पुलिस को तभी पता चला कि हमलावरों की संख्या 6 के आसपास थी. हमलावरों को पहले से ही पता था कि रोहित और मनोज किस समय यहां से होकर जाएंगे उसी दौरान हमलावरों ने दोनों को घेर लिया. दोनों ने अपने बचाव के लिए विरोध किया तो उनके ऊपर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी.
शरीरों पर कई घाव मिलें
पुलिस के अनुसार मनोज की गर्दन काटने के साथ ही हाथ और कलाई पर भी कई वार किए गए. इनके शरीर पर कई घाव मिले हैं. हाथ की अंगुली भी कटी हुई है. वहीं, रोहित का गला रेता गया है. पुलिस को अंदेशा है कि हमलावर पहले से जानने वाले हो सकते है. इस आधार पर पुलिस रोहित और मनोज की कॉल डिटेल निकलवा रही है.
यह भी पढ़ें - Lucknow Encounter: मलिहाबाद लूट और रेप-मर्डर केस का मुख्य आरोपी ढेर, ऑटो ड्राइवर अजय द्विवेदी का पुलिस एनकाउंटर
यह भी पढ़ें - यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए झंझट खत्म, 30 रुपये में घर बैठे बनेगा लर्निंग डीएल