UP Orimary Schools Summer Holidays: यूपी में सरकार परिषदीय स्कूलों में समर कैंप आयोजित करने जा रही है, जहां बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई के साथ विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेंगे. यह समर कैंप न सिर्फ उनके शैक्षिक प्रदर्शन को निखारेगा बल्कि उनकी छुपी प्रतिभाओं को उभरने का सुनहरा मौका भी प्रदान करेगा.
Trending Photos
UP Primary School Summer Camp Latest News: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूल में इस साल गर्मियों की छुट्टियों में भी स्कूल खुलेंगे, जहां बच्चे मौज मस्ती के साथ तमाम गतिविधियां सीखेंगे.सरकार इस बार गर्मी की छुट्टियों में परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए समर कैंप आयोजित कर रही है. बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 20 मई से 15 जून तक राज्य के चुनिंदा स्कूलों में यह कैंप आयोजित किए जाएंगे, जहां बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई करेंगे और साथ ही शैक्षिक गतिविधियों से इतर अन्य कलाओं में भी निपुण बनेंगे. सरकार ने इसके लिए 200 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है.
सुबह के समय होंगे समर कैंप, बच्चों की प्रतिभा निखरेगी
ये समर कैंप सुबह के समय डेढ़ घंटे तक चलेंगे. इस दौरान बच्चों को कबड्डी, खो-खो जैसे खेलों और भाषण, निबंध लेखन और वाद-विवाद जैसी रचनात्मक गतिविधियों में शामिल किया जाएगा. इससे उनका शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होगा. इसका संचालन शिक्षा मित्र, अनुदेशक और शिक्षक करेंगे. साथ ही एनजीओ और स्नातक शिक्षा प्राप्त स्वयंसेवक भी बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे.
शिक्षा के साथ पोषण पर भी जोर
बच्चों को ऊर्जावान और स्वस्थ बनाए रखने के लिए समर कैंप में सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन की सुविधा दी जाएगी. बच्चों को गुड़ चिक्की, बाजरे का लड्डू, रामदाना लड्डू, गुड़-चना और लैया पट्टी जैसी पौष्टिक चीजें दी जाएंगी.
समर कैंप में होंगी ये रोचक गतिविधियां
फाउंडेशनल लिट्रेसी और न्यूमेरेसी (FLN) पर आधारित गतिविधियां
जीवन कौशल और व्यक्तित्व विकास
योग और खेलकूद
विज्ञान एवं तकनीक से जुड़े प्रयोग
कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
पर्यावरण जागरूकता अभियान
और पढे़ं :
सीतापुर में 16 प्राइमरी स्कूल टीचर बर्खास्त, BSA ने रिपोर्ट मिलने के बाद उठाया बड़ा कदम