यूपी बोर्ड के सभी राजकीय और एडेड स्कूलों में फीस बढ़ी, कक्षा 9 से 12 तक चुकानी होगी अब इतनी फीस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2752367

यूपी बोर्ड के सभी राजकीय और एडेड स्कूलों में फीस बढ़ी, कक्षा 9 से 12 तक चुकानी होगी अब इतनी फीस

UP Board Fee Hike: यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 से 12 तक की फीस बढ़ा दी है. यूपी के सभी राजकीय और एडेड माध्यमिक स्कूलों में शुल्क वृद्धि का शासनादेश जारी हुआ है. जिसे राज्यपाल ने भी मंजूरी दे दी है. बढ़ी हुई फीस इस सत्र से लागू होगी.

यूपी बोर्ड के सभी राजकीय और एडेड स्कूलों में फीस बढ़ी,  कक्षा 9 से 12 तक चुकानी होगी अब इतनी फीस

UP Board Fee Hike: उत्तर प्रदेश के सभी राजकीय और सहायता प्राप्त स्कूलों में फीस बढ़ा दी गई है. यह फीस कक्षा 9 से 12 कक्षा तक बढ़ाई गई है. फीस वृद्धि को राज्यपाल से भी मंजूरी मिल गई है.  बढ़ी हुई फीस इस सत्र (2025-26) से लागू मानी जाएगी. जानकारी के मुताबिक फीस में 180 से 200 फीसद तक की वृद्धि की गई है. फीस वृद्धि का शासन से आदेश भी जारी कर दिया गया है. 

सीसीटीवी निगरानी में होगी उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी 
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की स्क्रूटनी प्रक्रिया को पहले से अधिक पारदर्शी और तकनीकी रूप से सुदृढ़ बना दिया है. अब उत्तरपुस्तिकाओं की दोबारा जांच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में की जाएगी. यह कदम परीक्षा परिणामों को लेकर छात्रों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उठाया गया है.

बोर्ड ने 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी किए थे. जो परीक्षार्थी अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे 19 मई तक ऑनलाइन स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पहले स्क्रूटनी की प्रक्रिया क्षेत्रीय कार्यालयों में सीमित संसाधनों के साथ होती थी, जिससे पारदर्शिता को लेकर सवाल उठते थे. कई बार असंतुष्ट छात्र न्यायालय की शरण में चले जाते थे. अब प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर और बरेली के क्षेत्रीय कार्यालयों में विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा कॉपियों की जांच की जाएगी.

बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि 10 जून तक स्क्रूटनी का संशोधित परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. गलतियों की पुष्टि होने पर छात्रों को नया परिणाम जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : 73 की उम्र में यूपी बोर्ड परीक्षा में गाड़े झंडे, 73% अंकों से 12वीं की पास, प्रतापगढ़ के बुजुर्ग ने साबित किया उम्र बस एक नंबर

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी होते ही सीधा आपके मोबाइल में, यूपी ने पहली बार शुरू की बड़ी सुविधा, ऐसे उठाएं लाभ

Trending news

;