फरियादी की शिकायत पर टालमटोल किया तो नपेंगे, सीएम योगी की चेतावनी, थाना से लेकर ब्लॉक-तहसील तक तय होगी जवाबदेही
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2687657

फरियादी की शिकायत पर टालमटोल किया तो नपेंगे, सीएम योगी की चेतावनी, थाना से लेकर ब्लॉक-तहसील तक तय होगी जवाबदेही

UP CM Yogi Latest News: यूपी में आम आदमी की फरियाद को अनसुना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ा निर्देश दिया गया है. सीएम ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी स्तर पर शिकायतों के निस्तारण में टालमटोल की गई तो.... 

 

CM Yogi adityanath
CM Yogi adityanath

UP Hindi News: (गोंडा/ अतुल यादव) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि किसी भी स्तर पर शिकायतों के निस्तारण में टालमटोल की गई तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई से नहीं बच सकेंगे. गोंडा में देवीपाटन मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि थाना, ब्लॉक और तहसील स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी ताकि जनता को समय पर न्याय मिल सके. इस दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी फरियादी की शिकायत को अनावश्यक रूप से लंबित रखा गया या जानबूझकर टालमटोल की गई, तो संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में बैठक के दौरान बड़ा फैसला लिया.उन्होंने सुहेलवा वन्य जीव अभयारण्य का नाम बदलने की घोषणा की. सीएम योगी ने सुहेलदेव वन्य जीव अभ्यारण होगा. सीएम ने गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में आने वाले सुहेलवा वन्य जीव अभयारण्य का नाम बदलने की घोषणा देवीपाटन मंडल की समीक्षा बैठक के दौरान की.

वाद निस्तारण में खराब कार्य करने वाले निलंबित हों
सीएम योगी ने समीक्षा बैठक के दौरान मंडल में लंबित राजस्व वादों के निस्तारण को लेकर भी समीक्षा की जिसमें उन्होंने मंडल में राजस्व वादों के निस्तारण की खराब प्रगति को लेकर काफी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि राजस्व वादों के निस्तारण न होने से सरकार की छवि खराब होती है। सभी लंबित राजस्व वादो का तहसील वाइज निस्तारण कराया जाए। स्पेशल कोर्ट लगाकर लंबित वादों का निस्तारण किया जाये। वाद निस्तारण में खराब कार्य करने वाले वाले नायब तहसीलदार,तहसीलदार व उप जिलाधिकारी के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाए।  

बड़े प्रोजेक्ट के लिए नोडल अधिकारी की हो नियुक्ति
मुख्यमंत्री ने देवीपाटन मंडल में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर नाराजगी व्यक्त की एवं सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बड़े प्रोजेक्ट के लिए एक एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए। निर्माण कार्य की प्रगति में सुधार न हो तो सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। निर्माण कार्यों में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए। सरकारी धन की लूट पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए। भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए। सभी प्रोजेक्ट समय पर ही पूरे किये जाएं बेवजह समय बढ़ाकर सरकारी धन की लूट खसोट पर रोक लगाई जाए।

आयुष्मान योजना के तहत फर्जी बिल प्रस्तुत करने वाले पर कार्रवाई
योगी ने बैठक में गोल्डन कार्ड की प्रगति को लेकर सीएमओ से जानकारी ली। गोल्डन कार्ड को लेकर उन्होंने कहा कि सभी पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाकर उन्हें उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने जन आरोग्य योजना के तहत होने वाले उपचारों के संबंध में भुगतान की जानकारी ली एवं निर्देश दिए। कि ऐसे प्राइवेट अस्पताल जो आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत उपचार के भुगतान के लिए फर्जी बिल प्रस्तुत करते हैं ऐसे अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

आरटीओ कार्यालय में घूम रहे दलालों पर लगाम लगाने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेपाल बॉर्डर पर होने वाली शराब तस्करी पर पूर्ण रूप से लगाम लगाई जाये। कहीं भी जहरीली व मिलावट वाली शराब बिल्कुल भी नहीं बिकनी चाहिए। लगातार पेट्रोलिंग कर अवैध शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आबकारी विभाग निरंतर कार्रवाई करता रहे। सभी जनपद के आरटीओ कार्यालय में घूमने वाले दलालों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाई जाए गैर कानूनी काम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन रेंज के आईजी और गोरखपुर जोन के एडीजी जोन को निर्देश दिया है। कि नेपाल बॉर्डर पर हो रही पशु तस्करी और लव जिहाद के मामलों पर रोक लगाई जाए। 1 किलो चीनी 1 किलो दाल लाने वालों को तो आप लोग खोज लेते हैं लेकिन अपराध करने वालों को भी खोजा जाए जो प्रतिदिन नेपाल और भारत आते जाते हैं। जीएसटी विभाग आबकारी विभाग और स्टांप विभाग को बकाया वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग दोनों विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शिक्षा के स्तर में सुधार लाया जाए। निचले स्तर से लेकर ऊपर तक देखा जाए कि अध्यापक विद्यालयों में पढ़ने जाएं और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। जल निगम विभाग की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने की निर्देश दिए हैं कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गोंडा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आयुष्मान योजना के बारे में जानकारी ली और कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान योजना के तहत लाभ मिले और अस्पतालों को भी देखा जाए जो आयुष्मान योजना का लाभ दे रहे हैं। सीएम योगी ने कोर्ट वादों के निस्तारण को लेकर के भी प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए है। कहा कि जो भी लेखपाल या कानूनगो लापरवाही करें उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाए।

 टेढ़ी नदी में गंदा पानी रोकने के लिए भी दे प्रस्ताव
मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान गोंडा सदर भाजपा विधायक ने सीएम योगी से मांग की की गोंडा शहर में सिविल लाइन बनाई जाए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमृत योजना के तहत प्रस्ताव देने को निर्देश दिया है। प्रदीप भूषण ने सीएम योगी से कहा की टेढ़ी नदी काफी पुरानी नदी है उसमें गंदा पानी जा रहा है सीएम योगी ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर के भी प्रस्ताव देने के निर्देश दिए हैं। मेहनौन से भाजपा विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने रुपईडीह ब्लॉक को दो करने की मांग की है कहा कि आधा विधानसभा मेरी रुपईडीह ब्लॉक में पड़ती है और रुपईडीह ब्लॉक बड़ा है ऐसे में एक ब्लॉक और बनाया जाए। कटरा भाजपा विधायक बावन सिंह ने रुपईडीह में एक नई सीएचसी बनाई जाने की मांग की है कहा कि बीमार होने पर लोगों को गोंडा भेजना पड़ता है रुपईडीह कि सीएचसी खरगूपुर क्षेत्र में पड़ती है।

गोंडा बलरामपुर से विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह ने 20 किलोमीटर लंबे बाढ़ से बचाव को लेकर बांध बनाए जाने की मांग की है। गौरा भाजपा विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने मसकनवा और बभनान में जाम से निजात दिलाने के लिए लोगों को ओवर ब्रिज बनाई जाने की भी मांग की है। मनकापुर से भाजपा विधायक रमापति शास्त्री ने कई सड़क निर्माण कराई जाने की करनैलगंज से भाजपा विधायक अजय सिंह ने भी कई सड़क निर्माण कराई जाने की मांग की है।

और पढे़ं: भारत लूटने वालों का सम्मान बर्दाश्त नही करेंगे, सीएम योगी बोले- औरंगजेब और सालार मसूद गाजी का जवाब हैं सुहेलदेव

यूपी में विधायकों की रंगबाजी खत्म, माननीयों को मनमानी को लेकर स्पीकर का कड़ा फैसला

Trending news

;