UP Corona Update: कोरोना के पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, बीते 24 घंटे में 34379 नए केस, 195 की मौत
Advertisement

UP Corona Update: कोरोना के पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, बीते 24 घंटे में 34379 नए केस, 195 की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 34,379 नए मामले सामने आए हैं. 

फाइल फोटो.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. रोजाना मरीजों की संख्या एक नया रिकॉर्ड बना रही है. बीते बुधवार को जहां संक्रमितों की संख्या 33214 थी. वहीं, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 34,379 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,59,810 हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 195 लोगों की मौत हुई है. जिससे बाद मौत का आंकड़ा 10,541 पहुंच गया है. हालांकि, 16514 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. 

लखनऊ में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा राजधानी लखनऊ में केस सामने आए हैं. यहां बीते 24 घंटे में 5,239 नए मामले आए हैं. इसके अलावा वाराणसी में 1813, प्रयागराज में 2013, कानपुर में 1516 नए केस आए हैं. 

यहां देखें जिलावार संक्रमितों की संख्या

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी पॉजिटिव 
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. डॉ. दिनेश शर्मा ने ट्विटर पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी बीते कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वह आइसोलेट हो जाएं और कोरोना जांच जरूर करा लें.

1 मई से 18 साल के ऊपर वालों को लगेगी वैक्सीन
बता दें कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि, जो लोग सक्षम हैं और टीके की कीमत चुका सकते हैं, उनसे सरकार ने अपील की है कि वह निजी अस्पतालों में जाकर टीका लगवा लें. बता दें कि यह टीकाकरण 3 श्रेणियों में होगा. सबसे पहले जिन लोगों को दूसरी डोज लगनी है उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को और फिर 18 वर्ष से ऊपरे के उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. 

उत्तराखंड कोरोना अपडेट
वहीं, उत्तराखंड के प्रभारी स्वास्थ्य सचिव पंकज पाण्डेय ने बताया कि बीते 24 घंटे में  3998 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में 26980 एक्टिव केस हैं. वहीं, गुरुवार को 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. जबकि, 27247 सैंपल का रिजल्ट आना अभी बाकी है. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news