UP Corona Update: बीते 24 घंटे में 60 नए मामले, 44 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, एक्टिव केस में आई कमी
Advertisement

UP Corona Update: बीते 24 घंटे में 60 नए मामले, 44 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, एक्टिव केस में आई कमी

30 अप्रैल, 2021 के बाद से कोरोना संक्रमण लगातार कमजोर हुआ है. वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 787 रह गई है. 

UP Corona Update: बीते 24 घंटे में 60 नए मामले, 44 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, एक्टिव केस में आई कमी

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण का कहर खत्म होने की ओर है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शुक्रवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 44 संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. 

रह गए इतने एक्टिव केस 
नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटों में 4 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. 30 अप्रैल, 2021 के बाद से कोरोना संक्रमण लगातार कमजोर हुआ है. वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 787 रह गई है. कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण मुख्यमंत्री योगी की विशेष '3T' रणनीति के चलते संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग का काम तेजी से चल रहा है. बीते 24 घंटों में 2,51,287 सैंपल की जांच की गई है. 

किस जिले में कितने केस 
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश के 43 जिलों में 24 घंटे में संक्रमण का एक भी नया केस सामने नहीं आए हैं. वहीं, 32 जिलों में सिंगल डिजिट में संक्रमित मिले हैं. यूपी में बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 0.02 तथा ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 2.6 % है. नीचे देखें पूरी लिस्ट- : 

तीसरी लहर के लिए तैयारी कर रही है सरकार
इस दौरान अपर मुख्य सचिव सूचना ने कहा कि  केवल उत्तर प्रदेश में ही निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर लक्षणयुक्त व्यक्तियों की ट्रेसिंग की जा रही है. इस सफल प्रयोग के लिए WHO और  नीति आयोग से लेकर दुनिया के कई संस्थानों ने की है. उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए प्रदेश सरकार समुचित व्यवस्थाएं कर रही है. प्रदेश में 6,700 से अधिक PICU बेड्स की व्यवस्था की जा चुकी है. इसके अलावा सभी अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की जा रही है. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news