स्कूलों में गूंजेंगे वेद और रामायण के स्वर, गर्मियों की छुट्टियों के लिए यूपी सरकार की नई पहल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2759805

स्कूलों में गूंजेंगे वेद और रामायण के स्वर, गर्मियों की छुट्टियों के लिए यूपी सरकार की नई पहल

UP Schools Summer Vacations: छात्रों को सनातन संस्कृति से रूबरू कराने के लिए यूपी सरकार ने नई पहल शुरू की है. परिषदीय स्कूलों में इस बार स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान लगने वाले समर कैंप में रामायण और वेद भी पढ़ाये जाएंगे.

स्कूलों में गूंजेंगे वेद और रामायण के स्वर, गर्मियों की छुट्टियों के लिए यूपी सरकार की नई पहल

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार अब परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को गर्मी की छुट्टियों में भारतीय सनातन संस्कृति की गहराइयों से रूबरू कराने जा रही है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए 21 से 25 जून के बीच विशेष कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी. इन कार्यशालाओं में रामायण, वेद और भारतीय कलाओं से जुड़े प्रशिक्षण शामिल होंगे. इस अभियान की निगरानी प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम कर रहे हैं.

कार्यशालाओं में क्या-क्या होगा
संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित की जा रही इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को नाटक, संगीत, चित्रकला, मूर्तिकला, वेद पाठ, रामायण वाचन, रामलीला अभिनय, मुखौटा निर्माण जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा. कार्यशालाएं भारतेंदु नाट्य अकादमी, संगीत नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की मदद से कराई जाएंगी.

अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान, अयोध्या के निदेशक की ओर से प्रदेश भर के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें इन कार्यशालाओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं. पत्र के अनुसार छात्रों को रामायण मुख सज्जा, चित्रकला, वेद सामान्य ज्ञान और रामचरितमानस के वाचन का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम का कहना है, “गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग कर बच्चों को हमारी समृद्ध संस्कृति से जोड़ना इस पहल का उद्देश्य है. यह सिर्फ कला नहीं, आत्मिक विकास की दिशा में भी एक कदम है.”

यह कार्यशाला न केवल बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को निखारेगी, बल्कि उन्हें भारतीय परंपराओं से जोड़ने में भी अहम भूमिका निभाएगी.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : यूपी के इस जिले में भी है बांके बिहारी का अनोखा मंदिर, 200 साल से हो रही वृंदावन की तरह पूजा

 

Trending news

;