होली पर मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग, डीजीपी को 4 हफ्ते की मोहलत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2687968

होली पर मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग, डीजीपी को 4 हफ्ते की मोहलत

UP News: होली पर मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का मामला मानव अधिकार की दहलीज पर पहुंच गया है. राज्य मानव अधिकार आयोग ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता का हनन बताते हुए यूपी पुलिस डीजीपी को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. 

होली पर मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग, डीजीपी को 4 हफ्ते की मोहलत

UP News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में होली के दौरान मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का मामला अब राज्य मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है. इस मामले को लेकर अधिवक्ता डॉ. गजेंद्र सिंह यादव ने आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए आयोग ने यूपी के डीजीपी को चार सप्ताह के भीतर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. 

कहां-कहां हुई यह घटनाएं ?
सम्भल, अलीगढ़ और शाहजहांपुर जैसे जिलों में होली के अवसर पर मस्जिदों को तिरपाल से ढकने की घटनाएं सामने आई थीं. इस पर अधिवक्ता डॉ. गजेंद्र सिंह यादव ने आपत्ति जताते हुए इसे धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का हनन बताया था. उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 25 से 28 के तहत हर नागरिक को अपने धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता है, और किसी भी धार्मिक स्थल को इस तरह ढकना धार्मिक सौहार्द्र बनाए रखने में प्रशासन की विफलता को दर्शाता है.

क्या है शिकायतकर्ता का तर्क ?
डॉ. यादव का कहना है कि यह घटना धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस तरह की कट्टरपंथी गतिविधियों पर समय रहते रोक नहीं लगाई गई, तो भविष्य में यह और गंभीर रूप ले सकती है. उन्होंने मांग की कि मानवाधिकार आयोग तुरंत हस्तक्षेप करे और इस पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित कराए. 

आयोग ने क्या कहा ?
शिकायत की सुनवाई के बाद राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में यूपी पुलिस प्रमुख (डीजीपी) को चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस फैसले के बाद अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  औरंगजेब के नाम से देश में 177 निशानियां, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा शहर और कस्बे

Trending news

;