यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए झंझट खत्म, 30 रुपये में घर बैठे बनेगा लर्निंग डीएल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2688533

यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए झंझट खत्म, 30 रुपये में घर बैठे बनेगा लर्निंग डीएल

UP Latest News: अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाह रहे हैं या RTO ऑफिस के चक्कर लगाकर थक चुके हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है.  जी हां, अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस जनसुविधा केंद्रों पर बन जाएगा. आइए जानते हैं क्या है पूरा प्रोसेस...

 Transport Department In UP
Transport Department In UP

UP Hindi News: अब प्रदेश के 1.5 लाख जनसुविधा केंद्रों पर परिवहन विभाग की सभी ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध होंगी. लर्निंग लाइसेंस और अन्य सेवाओं के लिए सिर्फ 30 रुपये का शुल्क देना होगा. इससे लोगों को आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और दलालों की मनमानी से भी बचाव होगा. यह घोषणा परिवहन ने की.

नया बदलाव: आसान और सस्ता आवेदन
परिवहन मंत्री ने बताया कि सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल को एसबीआई-एमओपीएस पेमेंट गेटवे से जोड़ा गया है. इससे अब लोग जनसुविधा केंद्रों से सीधे परिवहन सेवाओं का लाभ ले सकेंगे.
परिवहन आयुक्त ने कहा कि सेवा शुल्क को स्पष्ट रूप से निर्धारित कर दिया गया है.

लर्निंग लाइसेंस व अन्य सेवाओं के लिए → 30 रुपये
दस्तावेज स्कैनिंग/अपलोडिंग → 2 रुपये प्रति पेज
प्रिंटिंग शुल्क → 3 रुपये प्रति पेज
फोटोकॉपी शुल्क → 2 रुपये प्रति पेज
इसके अलावा, जिस सेवा का लाभ लेना है, उसकी निर्धारित सरकारी फीस अलग से देनी होगी

ये सेवाएं मिलेंगी जनसुविधा केंद्रों पर
परिवहन मंत्री के अनुसार, नई व्यवस्था से लोगों को भ्रष्टाचार से छुटकारा मिलेगा। अब आरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी और कई सेवाएं फेशलेस (बिना किसी शारीरिक उपस्थिति के) मिलेंगी।

जनसुविधा केंद्रों पर उपलब्ध सेवाएं
लर्निंग लाइसेंस आवेदन
नाम और पता बदलवाना
फोटो और हस्ताक्षर बदलना
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना
अन्य फेशलेस सेवाएं

नई व्यवस्था के फायदे
आरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं
शुल्क पहले से तय, अब दलालों की मनमानी नहीं
गांव और कस्बों में भी आसानी से सेवाएं उपलब्ध
भ्रष्टाचार पर लगाम

और पढे़ं: फरियादी की शिकायत पर टालमटोल किया तो नपेंगे, सीएम योगी की चेतावनी, थाना से लेकर ब्लॉक-तहसील तक तय होगी जवाबदेही

भारत लूटने वालों का सम्मान बर्दाश्त नही करेंगे, सीएम योगी बोले- औरंगजेब और सालार मसूद गाजी का जवाब हैं सुहेलदेव

Trending news

;