धर्मांतरण केस: लापता मूक बधिर छात्रों की मदरसों में तलाश करेगी ATS, 500 स्टूडेंस का ब्यौरा तैयार
धर्मांतरण केस में यूपी एटीएस की रडार पर कानपुर के तीन मौलाना भी आ चुके है जो सीएए और एनआरसी विरोध में हिंसा भड़काने के आरोप में जेल जा चुके हैं. कानपुर के बाबूपुरवा की हिंसा में तीनो का नाम आया था.
विशाल सिंह\लखनऊ: धर्मांतरण केस में उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वाड (ATS) टीम अब जल्द ही लापता मूक बधिर छात्रों की मदरसों में तलाश करेगी. नोएडा डेफ सोसाइटी के मूक बधिर छात्रों के मामले में लापता छात्रों की तलाश के लिए अब दिल्ली एनसीआर के मदरसों में यूपी एटीएस तलाशी अभियान चालएगी.करीब 500 से अधिक छात्रों का ब्यौरा यूपी एटीएस ने तैयार किया है.
ATS के रडार पर कानपुर के 3 मौलाना
धर्मांतरण केस में यूपी एटीएस की रडार पर कानपुर के तीन मौलाना भी आ चुके है जो सीएए और एनआरसी विरोध में हिंसा भड़काने के आरोप में जेल जा चुके हैं. कानपुर के बाबूपुरवा की हिंसा में तीनो का नाम आया था. अनवरगंज के रहने वाला एक मौलाना लगातार आदित्य उर्फ अबदुल्लाह के संपर्क में रहा है और
हलीम मुस्लिम कॉलेज भी यही मौलाना आदित्य को ले गया था.
घोड़ी नहीं चढ़ पा रहा था दूल्हा, लड़की ने शादी से कर दिया मना, बिन दुल्हन लौटी बारात
उमर के भाई से ATS ने की पूछताछ
एटीएस ने उमर के भाई से 2 घंटे पूछताछ की है. उमर के बड़े भाई से एटीएस ने फतेहपुर में पूछताछ की है.उमर के बड़े भाई उदयनाथ सिंह से एटीएस ने 2 घंटे तक पूछताछ की और उसकी संपत्ति की जानकारी ली है.
ट्रेनिंग पूरी कर चुके 2019 बैच के 17 IAS अफसरों को मिली तैनाती, जानें किसे मिला कौन सा जिला
फेलोशिप के नाम से विदेशों से आते थे पैसे
यूपी एटीएस को धर्मान्तरण मामले में एक और जानकारी मिली है जिसमे ये पता चला है कि फेलोशिप के नाम पर धर्मान्तरण करने वाले छात्रों को 10 हजार से 50 हजार तक अकाउंट में आते थे. रुपये और ये रकम विदेशों से आती थी.छात्रों से पैसे के बारे में पूछने पर उन्हें फेलोशिप की रकम बताई जाती थी और संगठन का नाम लेकर पढ़ाई में मदद करने की बात कही जाती थी.
Funny Video: बारात में पैसे लूटने के लिए बना दिया अनोखा जुगाड़
WATCH LIVE TV