यूपी में कब और किस टाइम खुलेंगे सरकारी स्कूल, समर वैकेशन के बाद नया टाइमटेबल कर लें नोट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2297808

यूपी में कब और किस टाइम खुलेंगे सरकारी स्कूल, समर वैकेशन के बाद नया टाइमटेबल कर लें नोट

UP School Open Time:  यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में इस बार 18 मई से ग्रीष्‍मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया था. 

UP School Open Time

UP School Open Time: यूपी के स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टियां खत्‍म होने जा रही हैं. ग्रीष्‍म अवकाश के बाद 25 जून से सभी परिषदीय विद्यालय खुल जाएंगे. परिसर में पहले दिन शिक्षकों का आना जरूरी है. 25 से 27 जून तक सभी विद्यालय परिसर की साफ सफाई होगी. इसके बाद 28 जून को विद्यालय आने वाले बच्चों का स्वागत किया जाएगा. इस दौरान बच्चों का रोली और टीका लगाकर स्वागत करने का निर्देश जारी किया गया है. इसके बाद 28 से 29 जून तक सुबह 7.30 से 10 बजे तक विद्यालय संचालित होंगे. 1 जुलाई से सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्यालय खुलेंगे. 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान पुनः संचालित किया जाएगा. 

एक दिन पहले शुरू हुई थी छुट्टी 
बता दें कि इस बार सरकारी स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टी 18 मई से शुरू हुई थी. इससे पहले हर साल प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 20 मई से गर्मी की छुट्ट‍ियां शुरू होती थीं, जो कि 15 जून तक रहती थी. इस बार गर्मी की छुट्टी एक दिन पहले यानी 18 मई से शुरू हुई थी. 

 

यह भी पढ़ें : AMU admission: एएमयू ने शुरू किए 31 ऑनलाइन कोर्स, बिना फीस के मिलेगी ट्रेनिंग और रोजगार

यह भी पढ़ें : AKTU यूनिवर्सिटी के खाते से उड़ाए 120 करोड़, यूपी की सबसे बड़ी साइबर ठगी का ऐसे हुआ खुलासा

 

 

Trending news