Lucknow News: संस्कृति विभाग की ओर से कराए जाने वाले सांस्कृतिक आयोजनों में कलाकारों को भुगतान करने वाली राशि में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. एसटीएफ ने इवेंट मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Lucknow News: संस्कृति विभाग की ओर से कराए जाने वाले सांस्कृतिक आयोजनों में हेराफेरी कर रुपयों के गबन का मामला सामने आया है. यूपी एसटीएफ ने आयोजनों में हेराफेरा करने वाले इवेंट मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. इवेंट मैनेजर विभाग से कलाकारों को मिलने वाली राशि में हेराफेरी करता था. एसटीएफ आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ऐसे हुआ खुलासा
यूपी एसटीएफ ने बताया कि इवेंट मैनेजर नील विजय सिंह संस्कृति विभाग की ओर से कराए जाने वाले सांस्कृति आयोजनों में कलाकारों को दी जाने वाली राशि में हेराफेरी करता था. आरोप है कि संस्कृति विभाग में नील विजय सिंह का बिल पास नहीं होने पर वह लारेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी देता था. इसकी सिफारिश पर फर्जी बिलों को विभाग के सहायक निदेशक राजेश अहरिवार पास करते थे. एसटीएफ के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपित कानपुर नगर के आरके निगर स्थित नेहरू नगर निवासी नील विजय सिंह उर्फ शिवेंद्र प्रताप सिंह है.
कूटरचित बिल लगाकर गबन किए पैसे
एसटीएफ मुख्यालय में शिकायती पत्र मिला. इसके बाद एसटीएफ ने जांच शुरू की. पूछताछ में आरोपित नील विजय सिंह उर्फ शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता का बिल उसने स्वयं के हस्ताक्षर से ही तैयार किया था. अन्य बिलों पर उसका मोबाइल नंबर होने के बारे में बताया कि उसने कुछ और कलाकारों के नाम पर कूटरचित बिल लगाए थे. शिकायतकर्ता ने संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव में कलाकारों को मिलने वाली धनराशि में हेराफेरी का आरोप लगाया था.
2 लाख 41 हजार रुपये मंगाया
शिकायत करने वाली कलाकार ने बताया कि नील ने 18 फरवरी को बहराइच में होने वाले भारत नेपाल मैत्री महोत्सव 2024-25 में गायन के लिए उन्हें बुलाया था. पीड़ित कलाकार को 35,000 रुपये का भुगतान किया जाना था, लेकिन नील ने 30,000 रुपये का ही भुगतान किया. वहीं, शेष राशि पांच हजार के लिए नील ने कैंसिल चेक मांगा. इसके बाद कैंसिल चेक का इस्तेमाल कर नील ने 31 मार्च को पीड़िता के खाते में राजकीय कोषागार जवाहर भवन से 2 लाख 41 हजार रुपये का भुगतान करा दिया.
लारेंस बिश्नोई का नाम लेकर जान से मारने की धमकी
इसके बाद नील उक्त पैसों की मांग करने लगा. आरोप है कि पैसे न देने पर 3 अप्रैल की रात दस बजे नील अपने भाई महेन्द्र सिंह, भाभी श्वेता सिंह, मां और मोनिका कनौजिया उर्फ सना कनौजिया के साथ उनके घर पहुंचा और 2 लाख 41 हजार रुपये निकालने का दबाव बनाने लगा. आरोप है कि नील ने लारेंस विश्नोई का नाम लेकर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने नील को विभूति खंड थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.