UP Primary Teacher Transfer Policy: उत्तर प्रदेश के करीब 6 लाख शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बेसिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए स्थानांतरण नीति में बड़ा बदलाव किया है. जिससे अब तबादले के लिए 5 साल की सर्विस की बाध्यता खत्म हो गई है...
Trending Photos
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत करीब 6 लाख शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बेसिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए स्थानांतरण नीति में बड़ा बदलाव करते हुए अंतर्जनपदीय और अंतर्जिला तबादलों की राह आसान कर दी है. खास बात यह है कि अब एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर के लिए पांच साल की सेवा की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है.
5 साल की सेवा वाली बाध्यता खत्म
पहली बार, शिक्षक बिना पांच साल की सेवा पूर्ण किए ही दूसरे जिले में स्थानांतरित हो सकेंगे. अंतर्जनपदीय ट्रांसफर एनआईसी द्वारा विकसित पोर्टल के जरिए होंगे, जबकि एक ही जिले में स्थानांतरण की प्रक्रिया जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी. इस कमेटी में मुख्य विकास अधिकारी, डायट प्रिंसिपल और बीएसए सदस्य के रूप में शामिल होंगे.
ट्रांसफर लेने वालों को करना पड़ेगा ये समझौता
दूसरे जिले में ट्रांसफर लेने वाले शिक्षक को वहां की वरीयता सूची में सबसे जूनियर माना जाएगा और इसके लिए उनसे शपथ पत्र लिया जाएगा कि वे भविष्य में वरीयता या पदोन्नति में किसी प्रकार का दावा नहीं करेंगे.
ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षक का ट्रांसफर केवल ग्रामीण क्षेत्र में और शहरी क्षेत्र के शिक्षक का ट्रांसफर केवल नगरीय क्षेत्र में ही किया जाएगा. स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर शिक्षक संतुलन किया जाएगा, जिससे जहां शिक्षक अधिक हैं, वहां से समायोजन कर कम शिक्षक वाले स्कूलों में तबादले किए जाएंगे. यह प्रक्रिया यू-डायस डेटा के आधार पर होगी.
ट्रांसफर प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी और शिक्षक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. शिक्षक संगठनों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि यह कदम हजारों शिक्षकों के लिए राहत लेकर आएगा और लंबे समय से प्रतीक्षित स्थानांतरण की राह आसान करेगा.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: यूपी के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए खुशखबरी! यूनिफॉर्म आदि के लिए मम्मी-पापा के खाते में आने वाले हैं 1200 रुपये