UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में गर्मी से राहत तो गई है. लेकिन शनिवार को फिर मौसम अपने तेवर दिखा सकता है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 65 जिलों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Trending Photos
Lucknow: उत्तर प्रदेश में गर्मी से झुलस रहे लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई है. राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है, जिससे लू से राहत मिली है. मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 65 से अधिक जिलों में तेज हवाओं, गरज-चमक और बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है. वहीं कुछ इलाकों में वज्रपात की आशंका भी जताई गई है.
तेज हवाओं और बारिश से तापमान गिरा
पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड के कई हिस्सों में शुक्रवार को 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई. इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई और लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी हवाओं के चलते आने वाले कुछ दिनों में भी लू से राहत बनी रह सकती है.
कौन से जिलों के लिए अलर्ट
शनिवार को जिन जिलों में मौसम बिगड़ने की संभावना जताई गई है, उनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, मिर्जापुर, झांसी, आगरा, अयोध्या, सुल्तानपुर, गोंडा, देवरिया, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, सीतापुर, बलिया, चंदौली, मऊ, कुशीनगर, सोनभद्र, चित्रकूट, कौशाम्बी, बांदा, महोबा, हमीरपुर, अमेठी, उन्नाव, इटावा, औरैया, मथुरा, हाथरस, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बिजनौर सहित 65 से अधिक जिले शामिल हैं.
मौसम विभाग ने किया सावधान
इन जिलों में शनिवार को 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. लोगों को बिजली चमकते समय खुले स्थानों से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों में शरण लेने की सलाह दी गई है. प्रशासन ने भी सतर्कता बरतने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियां तेज कर दी हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: देवरिया में टीनशेड लगाते समय उतरा करंट, सेना के जवान समेत तीन लोगों की मौत