UP Weather Update: भीषण गर्मी के लिए रहें तैयार! नोएडा में सबसे गर्म दिन, यूपी के 27 जिलों के लिए ये है भविष्यवाणी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2794028

UP Weather Update: भीषण गर्मी के लिए रहें तैयार! नोएडा में सबसे गर्म दिन, यूपी के 27 जिलों के लिए ये है भविष्यवाणी

UP Weather Update: यूपी में इन दिनों आसमान से आग बरस रहा है. प्रदेश के 27 जिलों में लू का प्रकोप पड़ रहा है. यहां सक्रिय मौसमी तंत्रों का प्रभाव खत्म होने के बाद मौसम में बदलाव हुआ है. ऐसे में जानिए आज के मौसम का हाल...

UP Weather Update
UP Weather Update

UP Weather Update: यूपी में इन दिनों लू का कहर जारी है. आलम ये है कि अब ना तो दिन में सुकून है और न ही रात में चैन. दिन में जहां हीट वेव का कहर जारी है तो वहीं रात के समय वॉर्म नाइट को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले 24 घंटे तक मौसम ऐसे ही तल्ख रहेगा.

कैसा है यूपी का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घण्टों में यूपी के कई जिलों में बादल छाए रहने की उम्मीद है. आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान ललितपुर, झांसी, जालौन, महोबा, हमीरपुर, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा में हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने नाइट वार्म का अलर्ट भी जताया है. 

कितना गिरेगा पारा?
इसके अलावा 11 जून से फिर यूपी में बादल छाएंगे और बारिश भी होगी. 12 और 13 जून को यूपी के 60 फीसदी जिलों के लिए बारिश और आंधी का अलर्ट जारी हुआ है. पूर्वी यूपी में अगले 2 दिनों तक अधिकतम तापमान में बहुत खास बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि, इसके बाद 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक कि तापमान में कमी आ सकती है. वहीं, अगले 48 घण्टों बाद उसमें भी कमी देखी जाएगी. पश्चिमी यूपी में भी इसका असर दिखेगा.

जानिए तापमान का हाल
अब अगर तापमान की बात करें तो सोमवार को आगरा और झांसी में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, कानपुर, लखनऊ और अलीगढ़ में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के करीब रिकॉर्ड किया गया. जबकि, मंगलवार को भी इन जिलों में तापमान इसी के करीब होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: खत्‍म होने वाला है झमाझम बारिश का इंतजार! यूपी में मॉनसून कब देगा दस्‍तक, IMD ने की भविष्‍यवाणी

Trending news

;