UP Heat Wave Alert: यूपी में बलिया समेत 13 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट, तपतपाती गर्मी के बीच बरसेंगे बदरा, बांदा में AC फेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2759932

UP Heat Wave Alert: यूपी में बलिया समेत 13 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट, तपतपाती गर्मी के बीच बरसेंगे बदरा, बांदा में AC फेल

UP Heat Wave Alert: यूपी में गर्मी से लोगों की हालत खराब हो गई है. तीखी धूप की वजह से लोगों का दोपहर में बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. लखनऊ से लेकर गाजियाबाद समेत कई जिलों में गर्मी ने लोगों को रुलाकर रख दिया है. 16 मई को लू का असर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में और अधिक व्यापक हो सकता है.

 

UP Heat Wave Alert
UP Heat Wave Alert

UP Heat Wave Alert: उत्तर प्रदेश में गर्मी का दौर लगातार जारी है. लोगों को दिन में लू परेशान कर रही है हालांकि, रात में मौसम थोड़ा नर्म समझ आ रहा है.  मौसम विभाग के मुताबिक, कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है.  यूपी में अगले दो से तीन दिन तक प्रचंड गर्मी का प्रकोप रहेगा, मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में 16 व 17 मई को हीटवेव और साथ ही उष्ण रात्रि के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.  

आज कैसा रहेगा मौसम
16 मई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है.  इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर उष्ण लहर होने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर उष्ण लहर और उष्ण रात्रि होने की संभावना जताई गई है.  मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और वाराणसी में उष्ण लहर (लू) चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और उसके आसपास के इलाकों में उष्ण लहर (ऑरेंज अलर्ट) चलने के आसार हैं.मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के तापमान में और वृद्धि हो सकती है.  16 मई को लू का असर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में और अधिक व्यापक हो सकता है, जो धीरे-धीरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक भी पहुंच सकता है.

13 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया एवं आस-पास के इलाकों में उष्ण लहर होने की संभावना है. 

29 जिलों में लू के लिए येलो अलर्ट
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आस-पास के इलाकों में उष्ण लहर होने की संभावना है.  16 मई को लू की तीव्रता सबसे अधिक रहने की चेतावनी दी गई है। हालांकि, 17 मई से तराई क्षेत्र में बादल गर्जना और छिटपुट बारिश की संभावना है.  इसके साथ ही पूर्वी हवाओं के प्रभाव में आने से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

आने वाले दिन में बदलेगा मौसम
 प्रदेश में जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे उष्ण लहर लू चलने का भी सिलसिला शुरू हो गया है.  हालांकि, अनुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव हो सकता है. प्रदेश में 17 मई से 20 मई तक बारिश होने की संभावना जताई गई है.  मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और बढोत्तरी हो सकती है.  मौसम विभाग की मानें तो बांदा, चित्रकूट, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और संतकबीरनगर में उष्ण लहर (लू) चलने की संभावना है. इसके  साथ ही बस्ती, कुशीनगर, श्रावस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, अम्बेडकरनगर और उसके आसपास के इलाकों में उष्ण लहर लू चलने की संभावना है.

जानिए कैसा है तापमान का हाल?
यूपी में सबसे ज्यादा तापमान बांदा में दर्ज किया गया है. यहां का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि, गाजियाबाद में शाम के समय पहले तेज हवाएं चली और फिर बारिश के बाद मौसम सुहाना बना रहेगा. पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान बहराइच मे 23.8 सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

UP Heat Wave Alert: दिन चढ़ने के साथ यूपी में आसमान से आग बरसा रहे सूर्यदेव, बांदा से बलिया तक लू का अलर्ट जारी, पारा 44 के पार
 

Trending news

;