UP Weather Today: बारिश-आंधी-तूफान के चपेट में आधा यूपी, बांदा, चित्रकूट समेत इन 30 जिलों में बूंदाबांदी का टूटेगा रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2688004

UP Weather Today: बारिश-आंधी-तूफान के चपेट में आधा यूपी, बांदा, चित्रकूट समेत इन 30 जिलों में बूंदाबांदी का टूटेगा रिकॉर्ड

Uttar Pradesh Weather Update 21 March 2025: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों का मौसम अब बदलने वाला है. कई दिनों से तेज धूप परेशान कर रही है, जिसके बाद अब तेज आंधी के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. जानते हैं आज यूपी में मौसम कैसा रहेगा.

UP Weather Today (AI Photo)
UP Weather Today (AI Photo)

UP Weather Forecast IMD Alert: यूपी में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है.  गुरुवार दोपहर वाराणसी, प्रयागराज और जौनपुर समेत करीब 8 जिलों में बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में बारिश और झोंकेदार हवा चलने की संभावना जताई गई है.  इसी क्रम में 21 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है.पश्चिमी यूपी में 30 से 40 किमी प्रति घंटा और पूर्वी यूपी में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है.  प्रमुख शहरों में मेरठ, आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर शामिल हैं.

आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने बताया है कि 21 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं बारिश/गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान 30-40 किलोमीटर/घंटे के हिसाब से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं. हालांकि, प्रदेश में 23 मार्च से मौसम साफ हो जाएगा. मौसम विभाग ने आज से तीन दिनों तक बारिश आंधी- तूफान के लिए चेतावनी जारी की है. 

 यूपी के इन जिलों में होगी बारिश
जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.  इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती है.  मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को बांदा, चित्रकूट,  फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर,कौशाम्बी, प्रयागराज, चंदौली, वाराणसी और संत रविदास नगर में बादल गरजेंगे और बिजली चमकने की संभावना है. इसके साथ ही  आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर,मऊ, देवरिया, गोरखपुर, बलिया, संतकबीरनगर, कुशीनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, कानपुर नगर, रायबरेली, अम्बेडकरनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है,

चलेंगी  40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से झोंकेदार हवा
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर जिले में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना  है. आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर संतकबीरनगर, कुशीनगर, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर और उसके आसपास के इलाकों में भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से झोंकेदार हवा चलने की संभावना जताई गई है.  वहीं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना है. 

24 मार्च के बाद कैसा रहेगा मौमस
तापमान की बात करें तो तापमान में कोई भारी गिरावट होने की संभावना नहीं है.  24 मार्च से अधिकतम तापमान 38 से 40 सेंटीग्रेड तक पहुंचने की संभावना है.  24 मार्च के बाद यूपी में लू की भी संभावना बन सकती है. 

जानें कितना रहा तापमान?
अब अगर तापमान की बात करें तो प्रदेश में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस बांदा में रिकॉर्ड किया गया और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस बहराइच में रिकॉर्ड किया गया.

UP Weather Today: मुरादाबाद,रामपुर में आसमान से बरसेंगे ओले, बारिश के साथ आंधी का कोहराम, मौसम का रंग ऐसा कि अयोध्या में लोग ओढ़ रहे रजाई
 

 

Trending news

;