Mission Rojgar:चुनाव से पहले यूपी के युवाओं के लिए नौकरियों का ऐलान, इन पदों पर भर्ती की तैयारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand933681

Mission Rojgar:चुनाव से पहले यूपी के युवाओं के लिए नौकरियों का ऐलान, इन पदों पर भर्ती की तैयारी

मुख्यमंत्री योगी मिशन रोजगार में जुटे हैं. सीएम ने अपने सरकारी आवास पर बैठक ली, जिसमें उन्होंने भर्ती आयोगों के अध्यक्षों को 74,000 पदों पर जल्द भर्ती पूरी करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन रोजगार में जुटे

लखनऊ: योगी सरकार प्रदेश के नौजवानों को रोजगार देने की पूरी तैयारी में लगी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन रोजगार में जुटे हैं. सीएम ने अपने सरकारी आवास पर बैठक ली, जिसमें उन्होंने भर्ती आयोगों के अध्यक्षों को 74,000 पदों पर जल्द भर्ती पूरी करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने 74,000 पदों पर चयन के लिए भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ कर तेजी से आगे बढ़ाने को कहा. उन्होंने कहा कि खराब छवि वाले विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र ना बनाने को कहा. सीएम योगी ने बड़ी परीक्षाओं को मंडल स्तर पर और छोटी परीक्षाओं को जनपद स्तर पर आयोजित करने के संबंध में गम्भीरता से विचार करने के निर्देश दिए. साथ ही सरकारी भर्तियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के दौरान अभ्यर्थियों की सुविधा का खास ध्यान रखने को कहा. 

ये भी पढ़ें-UP Weather Update:आगरा में भीषण गर्मी से लोग परेशान, इन जिलों में पड़ सकती है बारिश

अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए अधिक दूरी तय न करनी पड़े इसके लिए मुख्यमंत्री निर्देश दिए. साथ ही परीक्षाओं में किसी तरह नकल ना हो यह भी सुनिश्चित करने को कहा. सीएम योगी ने सभी प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए आयोगों/बोर्ड के अध्यक्षों को शासन से जुड़े मामलों में संबंधित अध्यक्ष मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे सम्पर्क कर समस्या का तुरन्त समाधान करने को कहा. 

इन पदों पर होंगी भर्ती
कुल पदों में से 30,000 पद अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, 27,000 पद माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड व 17,000 पद उच्चतर शिक्षा चयन आयोग के जरिए भरे जाएंगे.

Watch LIVE TV-

Trending news