Lucknow News: एडेड माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाचार्य के इस बार ऑफलाइन तबादले किए जाएंगे. ऑफलाइन माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव केके गुप्ता ने गुरुवार को आदेश जारी किया है. आदेश में तबादला प्रक्रिया को हर हाल में 30 जून तक पूरा करने के लिए कहा है. अपर शिक्षा निदेशक ने निर्देश दिया कि वह पारदर्शिता के लिए कमेटी का गठन कर सकते है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदेश में क्या है
आदेश में कहा कि स्कूलों के प्रबंधकों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के बाद डीआईओएस देंगे खाली पदों का विवरण. बता दें कि निराश्रित महिला, असाध्य रोगी, पति-पत्नी दोनों के सरकारी सेवा में हैं तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. सभी आवेदनों का परीक्षण करने के बाद अभ्यर्थियों का तबादला किया जाएगा. किसी भी अनियमितता के लिए अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ही जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्थिति में पिक एण्ड चूज की परिस्थिती नहीं अपनाई जाएगी. 


 


और पढ़ें- UP Monsoon Update 2024: गोरखपुर से नोएडा तक भयंकर लू अभी करेगा परेशान, पश्चिमी यूपी में हीटवेव का रेड अलर्ट