UP Teachers News: होली से पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा, सुनकर झूम उठेंगे यूपी के लाखों शिक्षक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2679539

UP Teachers News: होली से पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा, सुनकर झूम उठेंगे यूपी के लाखों शिक्षक

UP Teachers News: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षकों को होली से पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा मिला है. लंबे समय से इसकी मांग शिक्षकों की ओर से की जा रही थी. बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने सभी बीएसए को आदेश जारी किया है.

 

UP Teachers News

UP Primary School teachers transfer News: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. बेसिक शिक्षा विभाग ने अंतर्जनपदीय (एक जिले से दूसरे जिले में) परस्पर तबादले का आदेश जारी कर दिया है. यह तबादले गर्मी की छुट्टियों में संपन्न होंगे. इसके अनुसार  अप्रैल से इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे. 18 मई तक तबादला प्रक्रिया पूरी होगी और गर्मी की छुट्टियों में तबादला होगा. इसके लिए विस्तृत समय सारणी भी जारी कर दी गई है.

शिक्षक लंबे समय से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे थे. अब शिक्षकों को इससे जुड़ी गुडन्यूज मिली है.  ट्रांसफर में प्राइमरीस्कूल (1 से 5) के शिक्षकों के लिए भाषा, विज्ञान, गणित विषय की बाध्यता नहीं होगी. वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय (6 से 8) तक में विषयवार टीचरों का ट्रांसफर, समान पद और समान विषय होने पर स्वीकर होगा.

ट्रांसफर की प्रक्रिया के लिए शिक्षक 2 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद 15 अप्रैल तक शिक्षकों को आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर बीएसए ऑफिस में जमा करना होगा. 16 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच बीईओ इनका सत्यापन कर बीएसए को देंगे. 1 मई से 5 मई तक शिक्षकों की आपत्ति का जिल स्तरीय समित निपटारा करेगी. शिक्षक 6 से 15 मई तक पेयर बनाएंगे. ट्रांसफर का आदेश 18 मई को जारी किया जाएगा. ट्रांसफर गर्मी की छुट्टियों में होगा.

तबादला प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियां
- 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
-  15 अप्रैल तक आवेदन पत्र का प्रिंट आउट बीएसए ऑफिस में जमा करना होगा.
-  16 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच बीईओ करेंगे वेरिफिकेशन
-  1 मई से 5 मई तक शिक्षकों की आपत्ति का जिल स्तरीय समित निपटारा करेगी.
-  शिक्षक 6 से 15 मई तक पेयर बनाएंगे.
-  18 मई को शिक्षकों के ट्रांसफर के आदेश होंगे जारी.

ये निर्दश भी रखें ध्यान
- फर्जी डॉक्यूमेंट मिलने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- एक बार ट्रांसफर हो जाने पर शिक्षक आवेदन वापस नहीं ले सकेंगे.
- परस्पर तबादले का सहमति पत्र बीएसए कार्यालय में देना होगा.
- तबादला आदेश जारी होने के सात दिन के अंदर ज्वाइन करना होगा.
-  परस्पर तबादला स्कूल से स्कूल में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Lucknow News : योगी सरकार के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, तीसरी आंख का कड़ा पहरा

यह भी पढ़ें-  यूपी में होली पर स्कूलों में कितने दिन छुट्टी? 13 या 14 मार्च, कितने दिनों का अवकाश

 

 

Trending news