अब गांवों में नहीं होगी वैक्सीन रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत, योगी सरकार ने किया ये खास इंतजाम
ग्रामीण क्षेत्रों में कॉमन सर्विस सेंटर (जन सेवा केंद्रो) पर कोविड वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी.
लखनऊ: यूपी में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. हालांकि, रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. वहीं, प्रदेश के गावों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों में कॉमन सर्विस सेंटर (जन सेवा केंद्रो) पर कोविड वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी.
नि:शुल्क होगी रजिस्ट्रेशन की सुविधा
उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने अपनी सीएससी 3.0 परियोजना के सभी जनसेवा केंद्रों के माध्यम से ये सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. इससे संबंधित जरूरी निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
ये भी देखें- PHOTOS: उत्तराखंड में दिखा ताऊते का असर, कई जिलों में भारी बारिश, सड़क-हाईवे भी ब्लॉक
वैक्सीनेशन में आएगी तेजी
उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में इस वक्त 93000 से ज्यादा जन सेवा केंद्र कार्यरत हैं. इन केंद्रों पर ये सुविधा उपलब्ध हो जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के और तकनीकी रूप से अनभिज्ञ लोग भी टीकाकरण के लिए आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन बिना किसी असुविधा के करा सकेंगे. इससे प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के काम में भी तेजी आएगी.
ये भी देखें- Viral Video: लड़की ने गाया 'जिहने मेरा दिल लुटिया', तो बच्चा 'ओहो' बोल करने लगा डांस
UP कोरोना केस
पिछले 24 घंटों में 6,725 नए केस पाए गए हैं. वहीं, रिकवर होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 13,950 रही है. इसी के साथ यूपी का रिकवरी रेट बढ़कर 91.8% हो गया है, जो बीते दिन तक 91.4% था. यूपी में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 1,16,434 है.
WATCH LIVE TV