Lucknow News: कई राज्यों में कप सिरप पीने से बच्चों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. लखनऊ स्थित औषधि प्रशासन मुख्यालय से सभी के औषधि निरीक्षकों को निर्देश जारी किया गया है.
Trending Photos
)
Lucknow News: मध्य प्रदेश और राजस्थान में 11 बच्चों की मौत के बाद कफ सिरप 'Coldrif' को यूपी में बैन कर दिया गया है. योगी सरकार ने कफ सिरप "कोल्ड्रिफ" को उत्तर प्रदेश में भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. सहायक आयुक्त औषधि ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया. आदेश के मुताबिक, किसी भी सरकारी या निजी दवा की दुकान अथवा अस्पतालों में इस सिरप की खरीद-फरोख्त नहीं होगी. जहां भी कोल्ड्रिफ सिरप पाया जाता है तो उसे जब्त करके सैंपल की जांच कराई जाएगी.
उत्तर प्रदेश सरकार भी अलर्ट
बता दें कि कई राज्यों में कप सिरप पीने से बच्चों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. लखनऊ स्थित औषधि प्रशासन मुख्यालय से सभी के औषधि निरीक्षकों को निर्देश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि सरकारी, गैर सरकारी अस्पतालों, मेडिकल स्टोर में सभी ब्रांड के कप सिरप के सैंपल एकत्र किए जाएं. इनको जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाए.
कोल्ड्रिफ सिरप पर रोक
वहीं, सहायक आयुक्त (औषधि) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यदि किसी भी मेडिकल स्टोर या अस्पताल में कोल्ड्रिफ सिरप या श्री सन फार्मास्युटिकल कंपनी द्वारा बनाई गई अन्य कोई सिरप पाया जाता है, तो उसका नमूना जांच के लिए भेजा जाएगा. साथ ही इसकी बिक्री पर रोक लगाई जाएगी. गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी सभी राज्यों को सतर्क रहने को कहा है्. दो साल से छोटे बच्चों को किसी भी प्रकार का कप सिरप नहीं देने को कहा गया है.
डॉक्टरों की सलाह पर दें सिरप
वहीं, पांच साल के उम्र के बच्चों को डॉक्टर की सलाह पर ही सिरप देने को कहा गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों की सामान्य खांसी बिना दवा के भी ठीक हो जाती है. इसलिए घरेलू देखभाल और तरल पदार्थों पर ध्यान देना चाहिए. अगर सही से ध्यान दिया जाए तो कप सिरप की आवश्यकता नहीं पड़ती है.
यह भी पढ़ें : नवाबों से भी ज्यादा पुरानी है लखनऊ की चिकनकारी! Gen Z भी इस कला की दीवानी
यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, योगी सरकार ने 82 DSP ट्रांसफर किए