दिल्ली में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या, भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, हर आने-जाने वाले की गहन तलाशी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand986574

दिल्ली में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या, भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, हर आने-जाने वाले की गहन तलाशी

दिल्ली में छह आतंकियों के पकड़े जाने के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं. यूपी के अयोध्या और महाराजगंज में अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर हर आने-जाने वाले लोगों की गहन तलाशी ली जा रही है.

दिल्ली में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या, भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, हर आने-जाने वाले की गहन तलाशी

अमित त्रिपाठी/मनमीत गुप्ता/महाराजगंज: दिल्ली में छह आतंकियों के पकड़े जाने के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं. यूपी के अयोध्या और महाराजगंज में अलर्ट जारी किया गया है. महाराजगंज जिले के सोनौली सीमा पर एसएसबी (SSP) और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. सीमा से गुजरने वाले हर व्यक्ति, वाहन और सामान की बारीकी से जांच के बाद ही आगे आने-जाने दिया जा रहा है.

अयोध्या में आतंकी साजिश के खतरे को देखते हुए हाईअलर्ट 
अयोध्या में आतंकी साजिश के खतरे को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है.अयोध्या हमेशा आतंकियों की हिट लिस्ट में रही है ऐसे में प्रदेश सरकार और अयोध्या के जिला प्रशासन अयोध्या की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरत रही है. अयोध्या के प्रवेश मार्गों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. अयोध्या के प्रवेश मार्गों पर वाहनों को चेक करके ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.

इसके अलावा होटल धर्मशाला रेलवे स्टेशन बस स्टेशन पर खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है. राम जन्मभूमि परिसर पर सुरक्षा कड़ी की गई है. एटीएस को सतर्क किया गया है और जो अन्य पर्यटन स्थान है वहां पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. अयोध्या के धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. पूरी अयोध्या पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखी जा रही है

UP Election 2022: कांग्रेस ने टिकट के लिए मांगे आवेदन, भरनी होगी 11 हजार रुपये की फीस, सर्कुलर जारी

नेपाल से आने-जाने वाले लोगों की गहन तलाशी 
सुरक्षा के मद्देनजर महराजगंज जनपद से सटे भारत-नेपाल की 84 किलोमीटर सीमा पर बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात एसएसबी और पुलिस की टीमें, नेपाल से आने-जाने वाले लोगों की गहन तलाशी ले रही है.

नोएडा अथॉरिटी ने कसी बिल्डरों पर नकेल, कई के खिलाफ RC जारी, कुछ के जमीन आवंटन निरस्त

सोनौली सीमा पर एसएसबी और पुलिस पूरी तरह अलर्ट

जनपद के सोनौली सीमा पर एसएसबी और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. सीमा से गुजरने वाले हर व्यक्तियों एवं लगेज व मालवाहक वाहनों की गहनता से जांच के बाद आने-जाने दिया जा रहा है. एसपी ने बताया कि सभी सुरक्षा एजेंसियों नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट में है. सीमा पर पगडंडी रास्तों समेत मुख्य रास्ते पर हर किसी की गहन तलाशी ली जा रही है ताकि कोई भी संदिग्ध एवं देश विरोधी व्यक्ति भारत में प्रवेश न कर सके.

मसूरी में भारी बारिश से कैम्पटी फॉल में आया उफान, बाल-बाल बचे 200 से ज्यादा पर्यटक

सोशल मीडिया पर छाया मजदूर का VIDEO, छूट पड़ेगी हंसी और आ जाएगी फिल्म Matrix की याद

WATCH LIVE TV

Trending news