उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. एक जुआरी पति ने अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया. दांव हारने पर दोस्तों को गैंगरेप करने की इजाजत दी.
Trending Photos
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. एक जुआरी पति ने अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया. दांव हारने पर दोस्तों को गैंगरेप करने की इजाजत दी. घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई सहायता नहीं मिली. बाद में न्यायालय पहुंची. न्यायालय के आदेश पर जफराबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
जानकारी के मुताबिक, जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र निवासी महिला ने कोर्ट में अपनी अर्जी में दावा किया कि उसका पति शराबी है और जुआ खेलता है. रिपोर्ट में पीड़िता ने कहा कि उसके घर पर उसके पति के दोस्त अरुण और रिश्तेदार अनिल अक्सर शराब पीनी और जुआ खेलने आते थे. पिछले माह, एक दिन उसके पति ने अनिल और अरुण के साथ जुआ खेलने के दौरान उसे दांव पर लगा दिया. दांव हार जाने पर दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया.
घटना के बाद, पीड़िता मामा के घर गई. उसका पति भी वहां पर पीछा करते हुए पहुंच गया. उसने क्षमा मांगी और आगे से ऐसी गलती नहीं होने का वादा किया. इसके बाद पीड़िता उसके साथ ससुराल के लिए कार से रवाना हो गई. रास्ते में उसके पति ने कार रोक दी. गाड़ी में अरुण और अनिल आकर बैठ गए. दोनों ने फिर से उसके साथ गैंगरेप किया.
पीड़िता ने जब पुलिस में शिकायत की तो उन्होंने शिकायत लिखने से इनकार कार दिया. इसके बाद उसने कोर्ट में गुहार लगाई. कोर्ट ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
(इनपुट IANS से)