मथुरा: आइसक्रीम फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, कई लोगों की हालत बिगड़ी
Advertisement

मथुरा: आइसक्रीम फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, कई लोगों की हालत बिगड़ी

अमोनिया गैस के रिसाव में किसी तरह की कोई क्षति और जानमाल की हानि न हो इसके लिए पुलिस ने पूरे इलाके को खाली कर दिया है. मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी मौजूद हैं. 

सांकेतिक तस्वीर

मथुरा : मथुरा के इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार सुबह एक बड़ी घटना घटित हो गई. शनिवार सुबह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है. गैस रिसाव में एक दर्जन से ज्यादा लोग आ गए हैं. फैक्ट्री में गैस रिसाव की जानकारी मिलते ही मौके पहुंचे अधिकारियों और पुलिस ने गैस रिसाव में संपर्क में आए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. 

पुलिस ने खाली कराया पूरा क्षेत्र
अमोनिया गैस के रिसाव में किसी तरह की कोई क्षति और जानमाल की हानि न हो इसके लिए पुलिस ने पूरे इलाके को खाली कर दिया है. मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी मौजूद हैं. 

लोगों में खौफ का माहौल
अमोनिया गैस फैलने से गांव के लोगों को दम घुटने लगा और सांस लेने में परेशानी होने लगी. एक साथ कई लोगों की हालत बिगड़ गई. इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इलाके में गैस का रिसाव होने के बाद लोगों में खौफ का माहौल है. 

Trending news