लोकसभा चुनाव 2019: UP में बिगड़ेगा कांग्रेस का खेल, अरशद मदनी ने की अखिलेश से मुलाकात
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019: UP में बिगड़ेगा कांग्रेस का खेल, अरशद मदनी ने की अखिलेश से मुलाकात

जमीयत उलेमा-ए-हिन्द और कांग्रेस का रिश्ता आजादी के बाद से ही बड़ा मजबूत रहा है और गांधी परिवार के लोग जमीयत के कार्यक्रमों में शिरकत करते रहे हैं. ऐसे में ये मुलाकात कांग्रेस के लिए झटका मानी जा रही है.

जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और अखिलेश यादव का फाइल फोटो.

दिल्ली/लखनऊ, (शोएब रजा): लोकसभा चुनाव 2019 की जंग अब तेज हो चली है. हर तरफ सियासी बिसात बिछ रही है. खासतौर पर उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा और रालोद का गठबंधन होने के बाद अब अपने अपने पक्ष को मजबूत करने का सिलसिला तेज हो चला है. इन सबके बीच मुसलमानों के बड़े संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने गुरुवार (17 जनवरी) को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्य्क्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की.

जमीयत उलेमा-ए-हिन्द और कांग्रेस का रिश्ता आजादी के बाद से ही बड़ा मजबूत रहा है और गांधी परिवार के लोग जमीयत के कार्यक्रमों में शिरकत करते रहे हैं, ऐसे में अरशद मदनी की अखिलेश से हुई इस मुलाकात को राजनैतिक तौर पर कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है.

मौलाना अरशद मदनी और अखिलेश यादव की ये मुलाकात करीब एक घंटे तक लखनऊ में हुई. इस बात की पुष्टि जमीयत उलेमा ए हिन्द के दिल्ली स्थित कार्यलय ने की है. 

माना जा रहा है इसमें यूपी के सियासी और समाजी हालात पर बात हुई. उत्तर प्रदेश के वोटरों में मुस्लिम वोटों का बड़ा हिस्सा है. यूपी की कई लोकसभा सीटों पर मुस्लिम निर्णायक भूमिका में नजर आते हैं, ऐसे में अगर मौलाना अरशद मदनी गठबंधन के साथ खड़े दिखाए देते है, तो यकीनन इससे कांग्रेस को झटका लगेगा. क्योंकि कांग्रेस को सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन में जगह नहीं मिली है और अगर मुस्लिम उसके साथ नहीं आते तो यूपी में कांग्रेस की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ेगी. 

मौलाना अरशद मदनी देवबंद के बड़े इस्लामिक संस्थान दारुल उलूम में टीचर भी हैं और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्य्क्ष होने के नाते मुसलमानों के एक बड़े तबके में उनकी बातों को तवज्जों दी जाती है.  आपको बता दें कि यूपी में सपा-बसपा और रालोद का गठबंधन हुआ है और लगातार सभी पार्टियां वोटरों को साधने की कोशिश कर रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में और ज्यादा सियासी गर्मी देखने को मिलेगी. 

सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने पार्टी राज्य मुख्यालय पर हुई इस मुलाकात की पुष्टि करते हुए बताया कि मदनी और अखिलेश ने करीब एक घंटे तक बातचीत की. हालांकि बैठक में किन मुद्दों पर बातचीत हुई, इस बारे में चौधरी ने अनभिज्ञता जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह मुलाकात सपा-बसपा गठबंधन के बाद उत्पन्न वर्तमान सियासी परिप्रेक्ष्य में थी. उन्होंने दावा किया कि समाज के अन्य वर्गों के साथ-साथ अल्पसंख्यक समुदाय भी पूरी तरह गठबंधन के साथ है. 

Trending news