Meerut Good News: दिवाली से पहले मेरठ वालों के लिए अच्छी खबर मिली है. मेरठ में 5 प्रमुख सड़कों को चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा. इसके लिए शासन से 17 करोड़ रुपये का बजट भी मंजूर हो गया है.
Trending Photos
)
Meerut: मेरठ वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जलभराव और टूटीफूटी सड़क से छुटकारा दिलाकर यातायात को रफ्तार देने के मकसद से जिले की 5 प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण और सदृढ़ीकरण किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन से 17 करोड़ रुपये की मंजूरी भी मिल गई है. जानकारी के मुताबिक विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी और धर्मेंद्र भारद्वाज के संयुक्त प्रयत्नों से इन पांच सड़क मार्गों के चौड़ीकरण का प्रोजेक्ट मंजूर हो सका है.
यह पांचों ही सड़कें जर्जर हो चुकी थी, जिसकी वजह से क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था. बरसात में तो जलभराव की वजह से इन सड़कों से गुजरना और भी मुश्किल हो जाता था. ग्राणीण काफी समय से इन सड़कों के चौड़ीकरण और मरम्मत की मांग कर रहे थे. सड़कों की बुरी हालत को लेकर विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी और धर्मेंद्र भारद्वाज ने पांच महीने पहले इनके चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा था. जिसे अब जाकर स्वीकृति मिल गई है.
कौन -कौन सी सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण होगा.
- भलसोना-भाड़म-फतेहपुर- पथौली मार्ग का चौड़ीकरण होगा और साथ ही इनकी मरम्मत भी की जाएगी.
- रासना आश्रम से पथौली तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण होगा.
- भाड़म से स्लापुर पूठ तक सड़क का दोबारा निर्माण होगा.
- भाड़म से रतोली- नारंगपुर- खिवाई मार्ग का चौड़ीकरण और दोबारा निर्माण होगा.
- जूलेढ़ा से करनाल मार्ग तक सड़क का निर्माण और सुदृढ़ीकरण होगा.
ये भी पढ़ें: यूपी के इस जिले जमीन और घर खरीदना 40% तक होगा महंगा, बढ़ने वाले हैं सर्किल रेट
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !