ऑपरेशन लंगड़ा: मुजफ्फरनगर में 12 घंटे में ताबड़तोड़ 6 एनकाउंटर, पुलिस के हत्थे चढ़े 8 शातिर बदमाश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2755992

ऑपरेशन लंगड़ा: मुजफ्फरनगर में 12 घंटे में ताबड़तोड़ 6 एनकाउंटर, पुलिस के हत्थे चढ़े 8 शातिर बदमाश

Muzaffarnagar Encounter News: मुज़फ्फरनगर जिले में अपराध के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा ने जोर पकड़ लिया है. बीते 12 घंटों में जिले के अलग-अलग थानों में 6 मुठभेड़ें हुईं, जिनमें 8 बदमाश घायल हुए हैं. 

ऑपरेशन लंगड़ा: मुजफ्फरनगर में 12 घंटे में ताबड़तोड़ 6 एनकाउंटर, पुलिस के हत्थे चढ़े 8 शातिर बदमाश

अंकित मित्तल/मुजफ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर जिले में नए एसएसपी के चार्ज संभालते ही अपराध के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा ने जोर पकड़ लिया है. बीते 12 घंटों में जिले के अलग-अलग थानों में 6 मुठभेड़ें हुईं, जिनमें 8 बदमाश घायल हुए हैं. ये सभी या तो इनामी अपराधी हैं या कुख्यात अपराधों में शामिल रहे हैं. मुजफ्फरनगर के फुगाना, बुढ़ाना, जानसठ, खतौली और शाहपुर थाना क्षेत्रों में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. फुगाना में डकैती के आरोपी इरफान पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ, जबकि उसका साथी यूनुस मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

एनकाउंटर में घायल हुए बदमाश
"शाहपुर में पुलिस ने 10 हजार के इनामी लुटेरे अरमान को मुठभेड़ में घायल कर पकड़ा. खतौली में गैंगस्टर और गौकशी के मामलों में वांछित इरफान घायल हुआ. जानसठ इलाके में 20 हजार का इनामी जावेद, उसके साथी शबलू और शाहिद तीनों मुठभेड़ में घायल हुए. वहीं बुढ़ाना में 10 हजार का इनामी गौकश इसलामू को भी पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया."

क्या बोले एसएसपी?
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि शासन के मंशानुरूप अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया हुआ है. गस्त व चेकिंग अभियान बढ़ाया गया है. देहात क्षेत्र मे पुलिस की गस्त बढ़ाया गया है. 12 घंटे में मुजफ्फरनगर के पांच थाना क्षेत्रों में समन्वित कार्रवाई की है. अब तक कुल 6 मुठभेड़ें हो चुकी हैं, जिनमें 8 कुख्यात बदमाश घायल हुए हैं. इन पर 68 से ज्यादा गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं."

ऑपरेशन लंगड़ा जारी
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मौके से 7 बाइक और 8 तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं. सभी घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन लंगड़ा अब अपराधियों के लिए एक खौफ का नाम बनता जा रहा है.

यूपी में अपराधियों का इलाज जारी, गाजीपुर से गाजियाबाद तक ताबड़तोड़ एनकाउंटर; 11 बदमाश हुए लंगड़े

 

 

Trending news

;