Baghpat News: बागपत में यूपी पुलिस के सिपाही की 7 वर्षीय बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, कहा जा रहा है की मासूम लंच टाइम के दौरान स्कूल के ग्राउंड में खेल रही थी और अचानक से चक्कर खाकर गिर पड़ी.
Trending Photos
Baghpat News: बागपत जनपद के सरूरपुर कला गांव में यूपी पुलिस के सिपाही की 7 वर्षीय बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. कक्षा एक की छात्रा अपेक्षा लंच टाइम के दौरान स्कूल के ग्राउंड में खेलते वक्त अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ी. उसे तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मौत का कारण हार्ट अटैक
प्राथमिक जांच में निजी चिकित्सकों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है, लेकिन असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
कक्षा एक में पढ़ती थी अपेक्षा
मृतक अपेक्षा अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. उसके पिता बिजनौर में यूपी पुलिस के सिपाही हैं. बताया जा रहा है कि पारिवारिक मतभेदों के चलते अपेक्षा अपने ननिहाल में रह रही थी और गांव के योगी नाथ पीठ पब्लिक स्कूल में कक्षा एक में पढ़ती थी.
परिजनों में शोक का माहौल
घटना के बाद से परिजनों में शोक का माहौल है. बच्ची के परिजनों का कहना है कि संभवतः हार्ट फेल होना मौत का कारण हो सकता है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत के असल कारण का पता चल पाएगा. ग्रामीण और परिजन घटना से स्तब्ध हैं और स्कूल प्रशासन से भी जवाबदेही की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : क्या सुनील पाल ने खुद रची अपनी किडनैपिंग की कहानी, कॉमेडियन की पत्नी पहुंचे मेरठ थाने
यह भी पढ़ें : Hapur News: पूर्व प्रधानमंत्री का पैतृक गांव नूरपुर अब ब्लॉक बनेगा, हापुड़ डीएम ने शासन को भेजा प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Meerut Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!