Sunil Pal Kidnapping: कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग का मामला एक नई मोड़ पर आ गया है. उनकी पत्नी मेरठ के लाल कुर्ती थाने पहुंची हैं. वायरल ऑडियो क्लिप में किडनैपिंग की साजिश का आरोप लग रहा है. आइए बताते हैं क्या ने स्वयं की किडनैपिग कराई थी?
Trending Photos
Sunil Pal Kidnapping Update/पारस गोयल: हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरण की कहानी लगातार नए मोड़ ले रही है. उनका किडनैपर्स के साथ कथित ऑडियो टेप वायरल होने के बाद यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या कॉमेडियन ने अपने अपहरण की साजिश खुद ही रची थी. इन सवालों के बीच केस की जांच मुंबई से मेरठ ट्रांसफर कर दी गई है. सुनील पाल की पत्नी बुधवार को मेरठ के लालकुर्ती थाने पहुंचीं और पुलिस पूछताछ में शामिल हुईं.
इस मामले ने तब तूल पकड़ा, जब सुनील पाल की एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई. इसमें वह कथित तौर पर किडनैपर्स से बात करते हुए सुने गए. ऑडियो क्लिप के आधार पर दावा किया जा रहा है कि सुनील पाल ने खुद अपनी किडनैपिंग की साजिश रची थी. इस पर सुनील ने चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी. उन्होंने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं और डर के चलते उन्होंने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी.
सुनील पाल पर फिल्म प्रमोशन के लिए किडनैपिंग का खेल रचने के आरोप भी लगे हैं. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी फिल्म, घटना से एक दिन पहले ही रिलीज हो चुकी थी. उनका कहना है कि किडनैपर्स ने उन्हें धमकाने के लिए फोन किया था, और वायरल ऑडियो को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है.
इसे भी पढे़: Meerut News: मुंबई-मेरठ से लेकर बिजनौर-हरिद्वार तक... कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर्स के कैसे करीब पहुंची यूपी पुलिस
Ballia News: शख्स बहन के साथ कर रहा था यह काम, मां-दादी ने रोका तो कर दी उनकी हत्या