Pakistan Spy News: पानीपत से आई CIA टीम ने कैराना से एक और युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दबोचा है.हाल ही में पानीपत से गिरफ्तार हुए कैराना के नोमान इलाही ने युवक का कामरान बताया है. कामरान हाल में रिश्तेदारों से मिलने के बहाने पाकिस्तान गया था.
Trending Photos
Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली के कैराना के रहने वाले पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही का मामूला अभी सुर्खियां से हटा भी नहीं था कि कैराना से एक और युवक को गिरफ्तार किया गया है जो कुछ ही दिन पहले वीजा लेकर पाकिस्तान गया था. CIA पानीपत की टीम ने कामरान को कैरान में उसके घर से पकड़ा और हिरासत में लेकर चली गई. हिरासत पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए नोमान इलाही ने CIA को युवक का नाम कामरान बताया है. CIA पानीपत की टीम कामरान से किसी गुप्त जगह पर पूछताछ कर रही है.
कौन है कामरान
नोमान इलाही की तरह कामरान भी कैराना में ही रहता है. कामरान हाल ही में वीजा लेकर पाकिस्तान गया था. कामराज पाकिस्तान में अपनी बहन यासमीन और बुआ मुन्नी से मिलने गया था. कामरान पर बार-बार किसी से वीडियो कॉल कर पाकिस्तान में बात करने और खूफिया जानकारी देने का आरोप है. जिस तरह से नोमान ने कामरान के बारे में बताया है उससे जाहिर है कि दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं और शायद एक ही मिशन पर काम कर रहे थे.
कौन है नोमान इलाही
बता दें कि कुछ ही दिन पहले सीआईए की टीम ने पानीपत से कैराना के एक युवक को गिरफ्तार किया था, जिसका नाम नोमान इलाही है. नोमान पानीपत में अपनी शादीशुदा बहन के यहां रह रहा था और एक दिखावे के लिए एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. नोमान पर मनी ट्रांसफर और गुप्त दस्तावेजों के जरिया पाकिस्तान को गुप्त जानकारी भेजने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक CIA की टीम जब नोमान के घर छानबीन करने पहुंची तो नोमान के घर से कई पासपोर्ट और कई गुप्त दस्तावेज मिले.
वहीं मालूम चला है कि कामरान के घर पर दो दिन पहले ही उसकी दादी रफीकन की मौत हो गई थी और परिवार मातम में था इसी दौरान पुलिस ने कामरान के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: शामली का सिक्योरिटी गार्ड निकला पाकिस्तानी जासूस, ISI से कनेक्शन!, CIA ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !