Meerut Murder Case: गर्दन धड़ से अलग और दोनों हाथ से कलाइयां, सौरभ के शरीर की ये हालत देख कांपी डॉक्टरों की रूह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2688177

Meerut Murder Case: गर्दन धड़ से अलग और दोनों हाथ से कलाइयां, सौरभ के शरीर की ये हालत देख कांपी डॉक्टरों की रूह

Meerut saurabh Rajput murder news: आपने देखा होगा कि अक्सर फिल्मों के पोस्टर और सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे फोटो शेयर किए जाते हैं, जिनमें एक दिल बनाकर उसमें तीर घुसा होता है और उससे खून निकल रहा होता है. ऐसा ही कुछ मेरठ की पोस्टमार्टम करते हुए डॉक्टरों को दिखा.  गए.

meerut murder case
meerut murder case

Meeurt saurabh Rajput murder case : मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं.शव की हालत देखकर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों की रूह कांप गई. सौरभ की लाश के टुकड़ों को ड्रम से निकालने में 6 घंटे से ज्यादा का समय लगा. डॉक्टरों को लाश के पेट से हत्या में शामिल औजार मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाले राज खुले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया ये मालूम होता है कि दो हफ्ते से ज्यादा वक्त पहले सौरभ की हत्या हुई थी. सीमेंट में उसकी बॉडी के टुकड़ों को डालकर शरीर की खाल को गलाने की कोशिश की गई थी. धारदार हथियार से बॉडी पार्ट्स काटे गए थे. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों को कहना है कि करियर में ऐसा केस आज तक नही देखा. 

Meerut Murder: पूरी रात जेल में सो नहीं सकी, साहिल के साथ बैरक में रहने की आस टूटी तो बिखर गई मुस्कान, जानें कैसे बीती पूरी रात

दिल के अंदर तक थे चाकू के वार
शरीर को छोटा करने के लिए पैर पीछे की तरफ मोड़े गए थे, जो इतने सख्त हो गए थे कि उन्हें सीधा नहीं किया गया.  ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दिल पर वार बहुत जोर लगाकर किए गए हैं, क्योंकि चाकू के वार दिल के अंदर तक थे.  करीब डेढ़ घंटे तक पोस्टमार्टम चला. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, चीफ फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ भी हैरान थे.  इसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया. 

धड़ से अलग थी गर्दन, कलाइयों से दोनों हाथ

1. गले के चारों ओर धारदार हथियार से गहरा कटाव पाया गया, जिससे सिर धड़ से अलग हो गया. यह घाव दाएं कान से 7 सेमी नीचे, दाईं जबड़े की हड्डी से 4 सेमी नीचे, ठोड़ी से 6 सेमी नीचे, बाएं कान से 8 सेमी नीचे, बाएं जबड़े की हड्डी से 4 सेमी नीचे और गर्दन के सामने स्थित हड्डी (स्टर्नल नॉच) से 4 सेमी ऊपर पाया गया.  इस कटाव से गर्दन की सभी ऊतक (टिशू), त्वचा, मांसपेशियां, रक्तवाहिनियां, नसें, श्वासनली (ट्रेकिया), आहार नली (इसोफेगस), हायॉइड हड्डी और थायरॉयड कार्टिलेज पूरी तरह से कट चुके थे.

2. दोनों हाथ कलाई के जोड़ से अलग पाए गए.

3. बाईं छाती (निप्पल) पर 6 सेमी x 3 सेमी का गहरा कटाव पाया गया.

4. बाएं निप्पल से 1 सेमी की दूरी पर 3 सेमी x 1.5 सेमी का कटाव पाया गया.

 5. बाएं निप्पल से 2 सेमी की दूरी पर 3 सेमी x 1.5 सेमी का कटाव पाया गया.

 प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह सभी चोटें किसी धारदार हथियार से की गई हैं और मृतक के जीवित रहने के दौरान ही ये घाव हुए थे.  पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा सौरभ का शव
पोस्टमार्टम के बाद बुधवार शाम पांच बजे सफेद चादर में लिपटा शव ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में लाया गया.  लोग यह देखकर चौंके कि शव लंबाई में कम और चौड़ाई में ज्यादा दिख रहा था. दरअसल, पैर धड़ की तरफ मुड़े हुए थे.  इससे धड़ चौड़ा लग रहा था और शव का सिर अलग था.  सौरभ का गढ़ मुक्तेश्वर के ब्रजघाट ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया. 

कहीं साइको तो नहीं मुस्कान का प्रेमी साहिल, कमरे में मिलीं खौफनाक तस्वीरें, प्रेमी के साथ मिल चीर दिया पति का सीना

Trending news

;