महावीर हॉस्पिटल के मालिक यशपाल की हत्या का राजफाश, इस वजह से बेटे ने ही उतारा मौत के घाट
बीते शनिवार टीपी नगर थाने में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी दी कि संपत्ति विवाद के चलते बेटे नरेंद्र ने ही पिता यशपाल को मार डाला. नरेंद्र अस्पताल भी किराए पर चला रहा है.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में महावीर हॉस्पिटल के मालिक यशपाल की हत्या का खुलासा हो गया है. पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक यशपाल के बेटे ने ही शूटर हायर कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, टीपी नगर के मलियाना चौकी से 200 मीटर की दूरी पर धर्म कांटा में रूम में सो रहे यशपाल सिंह पर फायर कर दिया गया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. अब पुलिस ने बताया है यह इस वारदात का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक का बेटा नरेंद्र ही है. उसने अस्पताल चला रहे मुनव्वर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या का राजफाश कर शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
UP Block Pramukh Chunav में BJP की भव्य जीत पर पार्टी में छाई खुशी, CM Yogi को यूं मिलीं बधाई
30 जून को हुई थी हत्या
बता दें, टीपी नगर थाना क्षेत्र के बागपत रोड पर मलयाना पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर की दूरी पर यशपाल सिंह का धर्म कांटा है. उसी के पास है उनका महावीरा हॉस्पिटल. बीती 30 जून को वह धर्म कांटा के कमरे में सो रहे थे, जब भोर में 4:00 बजे कुछ हमलावरों ने उनपर गोलियां बरसा दीं. यशपाल की मौके पर ही मौत हो गई और हत्यारे फरार हो गए.
महिला ने लगाई अक्ल, पूरे तालाब में ही मिला दिया डिटर्जेंट फिर धोए कपड़े
संपत्ति विवाद के चलते हत्या
बीते शनिवार टीपी नगर थाने में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी दी कि संपत्ति विवाद के चलते बेटे नरेंद्र ने ही पिता यशपाल को मार डाला. नरेंद्र अस्पताल भी किराए पर चला रहा है.
जब इतना बड़ा टाइगर छोटी सी बिल्ली से डर गया... ऐसा नजारा बार-बार देखने नहीं मिलता
शातिर शूटर किया गया हायर
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी बेटे नरेंद्र ने मुनव्वर के साथ मिलकर एक शूटर हायर किया था. उस शूटर ने ही यशपाल सिंह पर गोलियां चलाई थीं. पुलिस ने नरेंद्र, उसके साथी और शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, बताया जा रहा है कि मृतक यशपाल और आरोपी नरेंद्र के परिजन इस राजफाश से संतुष्ट नहीं है. वे एसएसपी से मिलने पहुंच गए हैं.
WATCH LIVE TV