क्या मुख्यमंत्री योगी को बुजुर्ग ने गली में आने से रोका? जानें वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई
मुख्यमंत्री और बुजुर्ग ताराचंद के बीच बातचीत के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कुछ वेरिफाइड ट्विटर हैंडल्स से अलग ही ट्विस्ट देकर शेयर किया गया.
मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम 5.25 बजे मेरठ-बुलंदशहर हाईवे से डेढ़ किलोमीटर अंदर बिजौली गांव में पहुंचे. वह अपनी कार से उस गली के बाहर उतरे, जहां एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित हैं. सीएम ने इस परिवार के सदस्य निरंजन से पूछा, दवाइयां मिली? सभी लोग स्वस्थ हैं? सभी सावधानियां बरत रहे हैं? स्टीम (भाप) ले रहे हैं? डॉक्टर फोन से बातचीत करते हैं? निरंजन हां में जवाब देते रहे.
मेरठ: 100 वर्षीय दादी की हिम्मत के आगे पस्त हुआ कोरोना, घर वालों ने धूमधाम से मनाया बर्थडे
मुख्यमंत्री ने उनसे कहा स्वच्छता का ख्याल रखिए. सावधानी बरतिए. मौके पर खड़ी स्वास्थ्य टीम ने दवाइयों के पैकेट सीएम को दिखाते हुए बताया कि इनका वितरण किया गया है. इसके ठीक बराबर वाली गली में मुख्यमंत्री ने 74 साल के ताराचंद से हाथ जोड़कर 'राम-राम' की. मुख्यमंत्री जब बुजुर्ग से बात कर रहे थे तो बीच में एक खाट से रास्ता बंद किया गया था. रस्सी बांधी गई थी. क्योंकि वह क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट जोन था.
योगी सरकार ने Pfizer, Moderna और Zydus के लिए खोली राह, ग्लोबल टेंडर की शर्तों में दी ढील
मुख्यमंत्री और बुजुर्ग ताराचंद के बीच बातचीत के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कुछ वेरिफाइड ट्विटर हैंडल्स से अलग ही ट्विस्ट देकर शेयर किया गया. कैप्शन में लिखा गया कि जनपद मेरठ के बिजौली गांव में एक बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी एक गली में जाने से रोक दिया. उसने कहा कि यहां आपकी जरूरत नहीं है, आप वापस चले जाइए. मुख्यमंत्री जी के लाख कहने पर भी बुजुर्ग ने रास्ता नहीं खोला और योगी जी को वापस जाना पड़ा.
ट्विटर पर मुख्यमंत्री योगी के बिजौली दौरे को लेकर चलाए गए इस फेक नरेटिव का पर्दाफाश Info Uttar Pradesh Fact Check ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी कर किया है.
मुख्यमंत्री कुल 16 मिनट बिजौली गांव में रुके. पुलिस ने गांव की ज्यादातर गलियां बैरिकेडिंग और रस्से लगाकर बंद कर रखी थीं. उप स्वास्थ्य केंद्र बिजौली प्रभारी के अनुसार गांव में कोरोना के 13 एक्टिव केस हैं, 166 लोगों में लक्षण हैं. सभी को दवाइयां देकर होम आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं, ग्रामीणों के अनुसार बीते 10 दिन में करीब 6 लोगों की मौत विभिन्न बीमारियों से हुई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोविड से कोई मौत नहीं हुई.
WATCH LIVE TV