Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2763416
photoDetails0hindi

कौन हैं बागपत की बेटी नैंसी त्यागी? दूसरी बार कान में अप्सरा बनकर पहुंचीं, जानें ग्लोबल फैशन आइकन बनने तक का सफर

यूपी के बागपत जिले के बरनावा गांव की नैंसी त्यागी ने कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर अपनी खुद की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनकर शिरकत की. एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वालीं नैंसी का यह सफर बेहद प्रेरणादायक है.

दूसरी बार कान में दिखा नैंसी का जलवा

1/10
दूसरी बार कान में दिखा नैंसी का जलवा

नैंसी त्यागी दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं और अपने लुक से एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया. पिछले वर्ष उनकी 20 किलो की गुलाबी ड्रेस चर्चा में रही थीं. इस बार भी उन्होंने अपनी अनोखी डिजाइन से फैशन जगत में धमाल मचाया.

खुद की बनाई ड्रेस से रचा इतिहास

2/10
खुद की बनाई ड्रेस से रचा इतिहास

नैंसी त्यागी ने जो ड्रेस रेड कारपेट पर पहनी, वह उन्होंने खुद डिजाइन की थी. इस ड्रेस में कपड़े के गुलाब के फूल, नेट का काम और सीक्वेंस वर्क शामिल था, जिससे ड्रेस को एक राजसी लुक मिला.

स्टाइल और मेकअप में दिखी नज़ाकत

3/10
स्टाइल और मेकअप में दिखी नज़ाकत

नैंसी ने शिमरी मेकअप के साथ ब्राउन टोन का टच दिया और अपने बालों को स्लीक बन में बांधा. मिडिल पार्टीशन के साथ माथे पर एक कर्व बाल का स्टाइल उनके लुक को और भी एलिगेंट बना रहा था. 

शानदार लुक

4/10
शानदार लुक

डायमंड लुक ईयररिंग्स और रिंग्स ने उनकी लुक को और भी शानदार बना दिया था, जो ग्लैमर का अद्भुत उदाहरण है. उन्‍हें हर कोई निहार रहा था.  

सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग

5/10
सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग

नैंसी के सोशल मीडिया पर अब तक 30 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. शुरुआत में वह बड़े फैशन डिजाइनरों की ड्रेस देखकर घर पर कॉपी करती थीं और रील्स बनाकर पोस्ट करती थीं. उनके रील्स ने उन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया, जिससे उनकी पहचान फैशन और फिल्मी जगत में फैल गई. 

पहली ग्रामीण फैशन डिज़ाइनर

6/10
पहली ग्रामीण फैशन डिज़ाइनर

आज नैंसी त्यागी बॉलीवुड और अन्य फिल्मी सितारों के लिए भी ड्रेस डिज़ाइन कर रही हैं. एक समय था जब वह सिर्फ अपने लिए कपड़े बनाती थीं, लेकिन आज उनकी डिजाइन की हुई ड्रेस बड़े मंचों पर चमक रही हैं. 

ग्लोबल फैशन इंफ्लुएंसर तक का सफर

7/10
ग्लोबल फैशन इंफ्लुएंसर तक का सफर

ड्राइवर की बेटी होने के बावजूद नैंसी ने साबित कर दिया कि सपनों को पंख मेहनत से मिलते हैं. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है. नैंसी त्यागी की मां एक फैक्ट्री में काम करती थीं. इंटर कॉलेज हर्रा, मेरठ से पढ़ाई के बाद वह दिल्ली गईं.

लॉकडाउन में मिला नया रास्ता

8/10
लॉकडाउन में मिला नया रास्ता

दिल्ली आने के बाद उनका सपना यूपीएससी की तैयारी करना था, लेकिन लॉकडाउन ने योजनाओं को रोक दिया. कोचिंग बंद होने और आर्थिक समस्याओं ने उन्हें निराश किया. 

डिजिटल दुनिया में रखा कदम

9/10
डिजिटल दुनिया में रखा कदम

इसके बाद उन्होंने डिजिटल दुनिया में कदम रखने का फैसला किया. कैमरा, लाइट और फोन की मदद से उन्होंने कंटेंट बनाना शुरू किया और अपनी नई पहचान बनानी शुरू की.

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

;