Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2954397
Zee UP-UttarakhandPhotosBaghpat News: बागपत एक्सप्रेस-वे पर बनेगा नया इंटरचेंज, अब जोखिम में नहीं डालनी पड़ेगी जान!
photoDetails0hindi

Baghpat News: बागपत एक्सप्रेस-वे पर बनेगा नया इंटरचेंज, अब जोखिम में नहीं डालनी पड़ेगी जान!

Bagpat News: बागपत के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर बड़ागांव में इंटरचेंज निर्माण को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. इसके नहीं होने के कारण अभी तक वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी. दिवाली के बाद निर्माण काम शुरू हो जाएगा. 

 

बड़ागांव के पास बने कट पर इंटरचेंज

1/9
बड़ागांव के पास बने कट पर इंटरचेंज

बागपत से होकर गुजर रहे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर बड़ागांव के पास बने कट पर इंटरचेंज बनाए जाने को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है. 

इंटरचेंज बनवाने की मांग को हरी झंडी

2/9
 इंटरचेंज बनवाने की मांग को हरी झंडी

रालोद सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इंटरचेंज बनवाने की मांग की तो मंत्रालय से अब हरी झंडी मिल गई है. 

कट से दोनों तरफ लोग आ जा सकेंगे

3/9
कट से दोनों तरफ लोग आ जा सकेंगे

बड़ागांव के पास इंटरचेंज बनने से इस कट से दोनों तरफ लोग आ जा सकेंगे. इससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होगा. 

धार्मिक स्थल की वजह से रहती है भीड़

4/9
धार्मिक स्थल की वजह से रहती है भीड़

कट के पास स्थित जैन तीर्थ स्थल बड़ागांव एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है और यहां देशभर से श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं. पुरामहादेव मंदिर जाने वाले लोग भी इसी मार्ग से गुजरते हैं.  

 

इंटरचेंज निर्माण के लिए टेंडर भी जारी

5/9
इंटरचेंज निर्माण के लिए टेंडर भी जारी

 विभागीय अधिकारियों की मानें, तो इंटरचेंज निर्माण के लिए टेंडर भी जारी हो चुका है.  दीपावली के बाद इंटरचेंज का निर्माण शुरू होगा.  दरअसल, सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने इंटरचेंज निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था.  

बड़ागांव में टोल बनाए जाने की मांग

6/9
बड़ागांव में टोल बनाए जाने की मांग

 बागपत से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है.  साल 2021-2022 में तत्कालीन सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने ईपीई पर बड़ागांव में टोल बनाए जाने की मांग की थी. जिसे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने स्वीकृत कर लिया था. जिसके बाद बड़ागांव में टोल का निर्माण कार्य शुरू हो गया था. 

लंबे समय से बड़ागांव में इंटरचेंज बनाए जाने की मांग

7/9
लंबे समय से बड़ागांव में इंटरचेंज बनाए जाने की मांग

करीब पांच महीने पहले टोल चालू हो गया था. फिर भी लोगों की परेशानियां कम नहीं हुई थी.  कारण ये कि यहां केवल चढ़ने और उतरने की सुविधाथी. गाजियाबाद जाने वाले लोगों को खेकड़ा होकर वापस लौटना पड़ रहा था. इसी तरह गाजियाबाद की तरफ से आने वाले वाहनों को भी खेकड़ा से वापस लौटना पड़ रहा था. इसी समस्या को देखते हुए क्षेत्र के लोग लंबे समय से बड़ागांव में इंटरचेंज बनाए जाने की मांग कर रहे थे. 

 

दीपावली के बाद शुरू होगा निर्माण

8/9
 दीपावली के बाद शुरू होगा निर्माण

विभागीय अधिकारियों की मानें, तो इंटरचेंज निर्माण के लिए कंपनी को टेंडर छोड़ा जा चुका है.  दीपावली के बाद कंपनी बड़ागांव में इंटरचेंज का निर्माण काम शुरू कर देगी. माना जा रहा है कि साल 2026 की शुरूआत में ही इंटरचेंज को चालू कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.