Meerut Metro: मेरठ वालों के लिए गुड न्यूज है. यहां नमो भारत रैपिड रेल का ट्रायल शताब्दीनगर से मोदीपुर तक शुरू हो गया है. जल्द ही मेरठ सेंट्रल स्टेशन से मोदीपुरम तक मेट्रो का ट्रायल शुरू होगा.
23 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में 13 स्टेशन होंगे, जो मेरठ साउथ शताब्दी नगर और मोदीपुरम को जोड़ेंगे. स्टेशनों को ट्रांजिट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है.
जहां एसएसएसडी के साथ ऑटो, टैक्सी और बस की सुविधाएं भी मिलेंगी. एक मई से नमो भारत रैक का शताब्दीनगर स्टेशन से मोदीपुरम तक ट्रायल शुरू हो गया है.
जल्द ही मेरठ सेंट्रल ( फुटबाल चौक) स्टेशन से मोदीपुरम तक मेट्रो रैक का ट्रायल शुरू होगा. अब तक मेरठ साउथ से फुटबाल चौक स्टेशन तक मेट्रो रैक का ट्रायल जारी है.
मेरठ मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 23 किलोमीटर है. जिसमें 18 किमी एलिवेटेड और पांच किमी हिस्सा अंडरग्राउंड है. तीन अंडरग्राउंड समेत कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं.
इन सभी स्टेशन पर मेरठ मेट्रो की सेवाएं मिलेगी. मेरठ साउथ के बाद शताब्दी नगर, बेगमपुल (अंडरग्राउंड) और मोदीपुरम स्टेशनों पर नमो भारत की सेवाएं मिलेंगी.
इन स्टेशनों को एक प्रमुख ट्रांजिट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है. जहां से नमो भारत और मेट्रो के अलावा आटो, टैक्सी और बस तक की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
82 किमी लंबी इस परियोजना को जून 2025 तक पूरी तरह चालू करने का लक्ष्य है. ट्रायल सफल रहने पर अगले ढाई-तीन महीनों में मोदीपुरम तक यात्रियों के लिए संचालन शुरू हो सकता है.
मेरठ के भूदबराल स्टेशन से शताब्दीनगर तक नमो भारत ट्रेन जल्द शुरू होने वाली है. खास बात यह है कि अब इसी ट्रैक पर मेरठ मेट्रो भी दौड़ेगी. मेरठ मेट्रो के पहले चरण में 6 स्टेशन शुरू हो रहे हैं.