Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2762741
photoDetails0hindi

मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे का काम तेज, 1500 स्ट्रक्चर में से 1463 का निर्माण पूरा, जानें कहां बचा है काम

Meerut-Prayagraj Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश के मेरठ से तीर्थ नगरी प्रयागराज तक एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है. इसका नाम गंगा एक्सप्रेसवे है. गंगा एक्सप्रेसवे का काम 81 फीसदी तक पूरा हो चुका है.


 

मेरठ से तीर्थ नगरी प्रयागराज तक एक्सप्रेसवे

1/8
मेरठ से तीर्थ नगरी प्रयागराज तक एक्सप्रेसवे

उत्तर प्रदेश के मेरठ से तीर्थ नगरी प्रयागराज तक एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है. इसका नाम गंगा एक्सप्रेसवे है. मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट में शामिल है.  गत दिनों मुख्यमंत्री ने यूपीडा के अधिकारियों को गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को तेज करने के निर्देश दिए थे. 

 

निर्माण के काम ने तेजी

2/8
 निर्माण के काम ने तेजी

मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के काम ने तेजी पकड़ ली है.  उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को लेकर जानकारी दी है. 

 

1500 स्ट्रक्चर में से 1463 का निर्माण

3/8
1500 स्ट्रक्चर में से 1463 का निर्माण

यूपीडा का दावा है कि मेरठ से प्रयागराज के बीच कुल 1500 स्ट्रक्चर में से 1463 का निर्माण हो चुका है. बचे हुए 37 स्ट्रक्चर  का काम चल रहा है. यूपीडा के लक्ष्य के अनुसार  गंगा एक्सप्रेसवे अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा.  हालांकि सीएम योगी ने नवंबर में इसे चलाने की घोषणा की है.

 

ओवरऑल 81 प्रतिशत कार्य पूर्ण

4/8
ओवरऑल 81 प्रतिशत कार्य पूर्ण

यूपीडा की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार ओवरऑल 81 प्रतिशत काम पूरा हो गया है.  मेरठ से प्रयागराज के बीच 594 किलोमीटर एक्सप्रेसवे की जमीन लगभग 100 प्रतिशत तैयार हो चुकी है. 

 

कहां बचा है काम

5/8
कहां बचा है काम

 एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. मेरठ से बदायूं के बीच 129 किलोमीटर के सेक्शन में केवल हापुड़ जिले में सिंभावली के पास जमीन का काम बचा हुआ है. अन्य जगहों पर जमीन का काम हो चुका है. मेरठ-बदायूं सेक्शन गंगा एक्सप्रेसवे का पहला चरण है. अन्य तीन सेक्शन में भी अब युद्धस्तर पर काम चल रहा है. 

 

कितने जिले होंगे लिंक

6/8
कितने जिले होंगे लिंक

गंगा एक्सप्रेसवे से मेरठ से प्रयागराज के बीच कुल 12 जिले जुड़ेंगे, जिनमें मेरठ, हापुड, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज शामिल हैं. यह एक्सप्रेसवे कुल 518 गांवों के बीच के क्षेत्र को कवर करेगा.

 

रात के समय भी लैंड कर सकेंगे फाइटर फ्लेन

7/8
 रात के समय भी लैंड कर सकेंगे  फाइटर फ्लेन

गंगा एक्सप्रेसवे की एयरस्ट्रीप पर वायुसेना के फाइटर फ्लेन आवश्यकता पड़ने पर रात के समय भी लैंड कर सकेंगे. इस एक्सप्रेसवे पर देश की ये पहली ऐसी एयरस्ट्रीप होगी, जहां वायुसेना के फाइटर विमानों के लिए ये सुविधा होगी. एक्सप्रेसवे पर एयरस्ट्रीप तैयार हो चुकी है. ये 3.50 किलोमीटर की ये एयर स्ट्रीप एक्सप्रेसवे पर शहाजहांपुर में तैयार की गई है. 

डिस्क्लेमर

8/8
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;