Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2767653
photoDetails0hindi

घंटों का सफर अब मिनटों में! जल्द शुरू होगी दिल्ली से मेरठ के बीच 'नमो भारत' ट्रेन, जानें कितना लगेगा किराया

दिल्ली से मेरठ जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. पहले जहां इस सफर में घंटों लगते थे, अब यह कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाएगा. जानकारी के अनुसार, जल्द ही दिल्ली से मेरठ के बीच ‘नमो भारत’ ट्रेनों का संचालन शुरू होने वाला है. आइए जानते हैं कि यह सेवा कब शुरू होगी.

 

पहला क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS)

1/7
पहला क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS)

भारत का पहला क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, जिसे ‘नमो भारत कॉरिडोर’ कहा जाता है, अब पूरी तरह से तैयार है. यह दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक फैला हुआ है और कुल 82 किलोमीटर लंबा है. यह कॉरिडोर केवल 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंचने की सुविधा प्रदान करेगा. 

NCRTC द्वारा निर्माण और संचालन

2/7
NCRTC द्वारा निर्माण और संचालन

इस हाई-स्पीड परियोजना का निर्माण नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) द्वारा किया गया है. परियोजना का उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में तेज़, सुरक्षित और आरामदायक आवागमन सुनिश्चित करना है. जून के अंत तक इसे आम जनता के लिए खोलने की योजना है.

खंडवार उद्घाटन और सेवा विस्तार

3/7
खंडवार उद्घाटन और सेवा विस्तार

कुल 82 किलोमीटर में से 55 किलोमीटर लंबे खंड को पहले ही शुरू किया जा चुका है, जिसमें 11 स्टेशन शामिल हैं. बाकी बचे 27 किलोमीटर हिस्से पर काम तेजी से चल रहा है, जिसमें दिल्ली और मेरठ के अंतिम स्टेशनों पर फिनिशिंग टच दिया जा रहा है.

सेवा की शुरुआत और प्रगति

4/7
सेवा की शुरुआत और प्रगति

21 अक्टूबर 2023 को इस कॉरिडोर पर 17 किलोमीटर लंबे खंड की सेवा शुरू हुई थी. इसके बाद लगातार नई सेवाएं जोड़ी गई.5 जनवरी को साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन हुआ, जिससे दिल्ली के भीतर संपर्क और तेज़ हुआ.

यात्रियों की संख्या और लोकप्रियता

5/7
यात्रियों की संख्या और लोकप्रियता

अधिकारी ने बताया कि नमो भारत ट्रेनों से अब तक एक करोड़ से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं. यह आंकड़ा दिखाता है कि यह सेवा कितनी लोकप्रिय हो चुकी है और क्षेत्रीय परिवहन को कितना कारगर बना रही है

किराया और वर्ग

6/7
किराया और वर्ग

मीडियो रिपार्ट के मुताबिक, दिल्ली से मेरठ तक नमो भारत ट्रेन में सफर के लिए किराया स्टैंडर्ड क्लास में 130 रुपये और प्रीमियम क्लास में 195 रुपये रहेगा. न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक की यात्रा के लिए स्टैंडर्ड क्लास का किराया 150 रुपये और प्रीमियम क्लास का 180 रुपये तय किया गया है. वहीं आनंद विहार से मेरठ दक्षिण तक स्टैंडर्ड किराया 130 रुपये और प्रीमियम 156 रुपये है.

ट्रायल रन और परीक्षण

7/7
ट्रायल रन और परीक्षण

सराय काले खान से न्यू अशोक नगर (4.5 किमी) और मेरठ दक्षिण से मोदीपुरम (23 किमी) तक के दो खंडों पर ट्रायल रन चल रहे हैं. इन ट्रायल्स के दौरान पूरे कॉरिडोर पर ट्रेनें संचालन परीक्षण के तहत दौड़ रही हैं.

;