मेरठ में हुई नौकरियों की भरमार, 150 कंपनियों ने दी 10 हजार से ज्यादा नौकरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2652735

मेरठ में हुई नौकरियों की भरमार, 150 कंपनियों ने दी 10 हजार से ज्यादा नौकरी

New Jobs: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़ गाजियाबाद या बुलंदशहर जैसे क्षेत्रों के युवाओं को नौकरी पाने का शानदार मौका है. मेरठ में 27 और 28 फरवरी को रोजगार मेला लगा, जिसमें 150 कंपनियां  10 हजार से ज्यादा युवओं की भर्ती दी.

मेरठ में हुई नौकरियों की भरमार, 150 कंपनियों ने दी 10 हजार से ज्यादा नौकरी

New Jobs: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़, बागपत, नोएडा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. निजी क्षेत्र (Private Sector) में नौकरी पाने की चाह रखने वालों के लिए मेरठ में 27 और 28 फरवरी को बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया गया. यह मेला मेरठ के एनएच-58 स्थित सुभारती विश्वविद्यालय में होगा, जिसमें 10,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. 

150 से ज्यादा कंपनियां देंगी मौके
रोजगार मेले में 150 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, जो युवाओं के इंटरव्यू लेंगे. इस मेले में 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट, टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल सभी युवा आ सकते हैं. सहायक निदेशक के मुताबिक, चयनित उम्मीदवारों को 12,000 से लेकर 35,000 रुपए तक का मासिक वेतन मिलेगा. खास बात यह है कि यदि कोई उम्मीदवार इंटरव्यू में सफल होता है, तो उसे ऑन द स्पॉट जॉइनिंग लेटर भी दिया जाएगा. 

रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, ऑन द स्पॉट सुविधा भी मिलेगी
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. हालांकि, यदि कोई युवा पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाया है, तो उसे मेले के दौरान ही यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. सहायक निदेशक ने बताया कि इस बार अधिकतर कंपनियां मेरठ की ही हैं, जिससे युवाओं को अपने गृह क्षेत्र में नौकरी मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है.

यह मेला निजी क्षेत्र में रोजगार पाने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो इस मौके को हाथ से न जाने दें और समय से अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं (Jobs Latest News) हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  एक्सप्रेसवे या हाईवे पर करने जा रहे हैं ड्राइव, तो कभी न भूलें ये 10 बातें, सफर होगा सुरक्षित और आरामदायक

ये भी पढ़ें: JEE Main 2025 Session-1 का रिजल्ट जारी, टॉप-14 में यूपी से भी दो नाम, हासिल किया 100 पर्सेंटाइल स्कोर

 

Trending news