केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई का कोरोना से निधन, ऋषिकेश AIIMS में चल रहा था इलाज
Advertisement

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई का कोरोना से निधन, ऋषिकेश AIIMS में चल रहा था इलाज

जितेंद्र बालियान गांव कुटबी से प्रधानी का चुनाव लड़े थे और जीत भी गए थे. उनके सगे बड़े भाई राहुल बालियान भी कोराेना पाॅजिटिव हैं और ऋषिकेश में ही उनका भी इलाज चल रहा है. उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है.

संजीव बालियान के भाई (ताऊ के बेटे) जितेंद्र बालियान (L) का कोरोना से निधन.

मुजफ्फरनगर: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई (ताऊ के बेटे) जितेंद्र बालियान का मंगलवार सुबह निधन हो गया. वह कोरोना संक्रमित थे और ऋषिकेश एम्स में उनका इलाज चल रहा था. जितेंद्र बालियान पंचायत चुनाव के बाद कोरोना पॉजिटिव हुए थे. 

नशे में धुत थे ड्यूटी पर तैनात दारोगा, जबरन काट रहे थे चालान, लोगों ने लगा दी क्लास

जितेंद्र बालियान गांव कुटबी से प्रधानी का चुनाव लड़े थे और जीत भी गए थे. उनके सगे बड़े भाई राहुल बालियान भी कोराेना पाॅजिटिव हैं और ऋषिकेश में ही उनका भी इलाज चल रहा है. उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है. 

कानपुर विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर के बाहर फेंका गया बम, 3 आरोपी धर दबोचे गए

यूपी के मुजफ्फरनगर से भाजपा सांसद और केंद्र सरकार में पशुपालन, डेयरी व मत्स्य पालन राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान खुद भी बीते 11 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. वह पश्चिम बंगाल में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में गए थे, इसी दौरान संक्रमण की चपेट में आए.

कमरे में बंद कर रस्सी से बांध दिए हाथ पैर, बिलखता रहा युवक लेकिन नहीं रुकीं बेल्टें!

उन्होंने खुद को 15 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रखा था और 27 अप्रैल को दूसरी बार जांच में वह कोरोना नेगेटिव आए थे. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का पश्चिमी इलाका कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित है. मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर में इस महामारी ने लोगों को प्रभावित किया है.

WATCH LIVE TV

Trending news