Meerut News: दो सहेलियों में हुआ प्यार, खुल्लमखुल्ला इजहार और फिर घर से फरार
Lesbian Girls: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक लड़की अपनी सहेली को अपने साथ लेकर घर से भाग गई. जिसके बाद से पूरे इलाके में इसी बात की चर्चा हो रही है. पढ़िए पूरी खबर ...
Meerut Lesbian Girls: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां के पल्लवपुरम क्षेत्र की एक युवती को सिविल लाइन क्षेत्र की एक सहेली लेकर लापता हो गई. शुक्रवार को युवती के परिजन भाजपा नेताओं के साथ सहेली के घर पहुंचे और आरोप लगाया कि सहेली ने अपनी बेटी को ड्रग्स देकर समलैंगिक संबंधों में शामिल करने और फिर अपहरण करने का प्रयास किया.
हंगामा हुआ
परिजनों की शिकायत करने के बाद दूसरी लड़की के घर पर जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस आरोपी युवती के परिजनों को लेकर थाने आई. थाने में भी काफी समय तक हंगामा जारी रहा. पीड़ित परिजनों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
रेडीमेड शोरूम में काम करती थीं
जानकारी के अनुसार पल्लवपुरम और सिविल लाइन दोनों थाना क्षेत्रों की दो युवतियां आबूलेन स्थित एक रेडीमेड शोरूम में काम करती थीं. दोनों ने एक-दूसरे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का निर्णय लिया था और इसके लिए कचहरी से स्टांप पेपर पर दस्तावेज तैयार किए थे. इसके बाद सिविल लाइन की युवती ने पल्लवपुरम की युवती को अपने घर बुलाया और एक साथ रहने की इच्छा जताई. जब पल्लवपुरम की युवती के परिवार को इसका पता चला. तो वे मौके पर पहुंचे और किसी तरह अपनी बेटी को घर ले आए. उन्होंने अपनी बेटी को सहेली से मिलने से भी मना कर दिया.
समलैंगिक विवाह की मांगी अनुमति
लगभग एक महीने पहले दोनों युवतियां एसएसपी कार्यालय पहुंची थीं और अधिकारियों से समलैंगिक विवाह की अनुमति की गुहार लगाई थी. अधिकारियों ने उन्हें समझाया और घर भेज दिया था. इसके बाद पल्लवपुरम की युवती के परिवार ने सख्ती बढ़ाते हुए अपनी बेटी को बागपत में अपने मामा के घर भेज दिया.
मामा के घर से दोनों एक साथ फरार
आरोप है कि गुरुवार को सिविल लाइन की युवती बहाने से पल्लवपुरम की युवती को बागपत से अपने साथ लेकर लापता हो गई. जब परिजनों को इस बारे में जानकारी मिली. तो उन्होंने भाजपा पल्लवपुरम मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुनीता रस्तोगी और शालीन त्यागी के साथ सहेली के घर पहुंचकर हंगामा किया और गंभीर आरोप लगाए. पुलिस स्टेशन में सहेली के परिजनों ने बताया कि दोनों युवतियां पंजाब में हैं और वे वहां जाकर शादी करेंगी. सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
और पढ़ें - छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचले ने नाबालिग को पीटा, Video Viral हुआ तो पुलिस ने दबोचा
और पढ़ें - शक्ति कपूर थे अगला निशाना. सुनील पाल-मुश्ताक खान के बॉलीवुड किडनैपिंग केस का खुलासा
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Meerut News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!