Meerut News: यूपी के मेरठ जिले में सौरभ हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी मुस्कान और साहिल की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस घटना का असर दिमाग पर पड़ रहा है. मेरठ में ही युवक ने अपनी पत्नी पर सौरभ हत्याकांड जैसा हश्र करने की धमकी देना आरोप लगाया है.
Trending Photos
Saurabh murder case impact: मेरठ के सौरभ हत्याकांड का मामले की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस हत्याकांड का असर कैसे दिमाग पर असर कर रहा है, इसकी मेरठ में ही देखने को मिली है. यहां एक कॉलोनी में रहने वाले पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ. विवाद इस कदर बढ़ गया कि पत्नी ने आपा खो दिया और युवक के सिर पर ईंट मारकर लहूलुहान कर दिया. यही नहीं यह तक धमकी दे डाली कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसे काटकर ड्रम में भर देगी.
घायल पति ने थाने पहुंचकर मामले के बारे में बताया. वहीं युवक की पत्नी इन आरोपों को निराधार बता रही है. युवक का कहना है कि उसकी पत्नी आए दिन लड़ाई-झगड़ा करती है. कई बार लोगों ने उसको समझा. रविवार रात जब युवक शराब पीकर घर पहुंचा तो पत्नी के साथ विवाद हो गया. इसके बाद पत्नी ने उसके हाथ में दांतों से काट लिया. यही नहीं जब वह सो रहा था तो उसे खींचकर उठाया. विरोध करने पर पत्नी ने ईंट से पति के सिर पर वार कर घायल कर दिया.
घटना के बाद महिला बच्चों को लेकर थाने पहुंची. वहीं लहूलुहान युवक भी पिता के साथ थाने पहुंचा और घटना के बारे में बताया. पत्नी का कहना है कि युवक के आरोप झूठे हैं. वह कमाई का पैसा शराब में उड़ा देता है, ऐसे में घर के खर्च को लेकर दिक्कत होती है. जिस पर झगड़ा होता है. फिलहाल पुलिस ने युवक का मेडिकल कराया है. दोनों तरफ से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है.
गौरतलब है कि मेरठ में ही बीते 3 मार्च को जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. जहां मेरठ की रहने वाली मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था. दोनों ने युवक के शव के टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिए. इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.