योगी ने बनाया UP में सबसे ताकतवर विभाग, PM मोदी का भी है इस मंत्रालय से खास लगाव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand565759

योगी ने बनाया UP में सबसे ताकतवर विभाग, PM मोदी का भी है इस मंत्रालय से खास लगाव

 बताया जा रहा है कि ये विभाग यूपी का सबसे मजबूत विभाग के तौर पर काम करेगा. 

इस मंत्रालय का कार्यभार गजेंद्र सिंह शेखावत को सौंपा गया है.(फाइल फोटो)

लखनऊ: केंद्र सरकार के तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में जल शक्ति विभाग का गठन किया जाएगा. योगी सरकार ने ऐलान करते हुए कहा कि, केंद्र के तर्ज पर यूपी में भी जल शक्ति विभाग बनाया जाएगा. यह विभाग जल संबंधी सभी मुद्दों को निपटाने में विशेष योगदान देगा. जल से जुडें सभी विभाग इसी मंत्रालय में जुड़ जाएंगे. इस विभाग की जिम्मेदारी बुधवार को स्वतंत्र से कैबिनेट रैंक पर प्रमोट हुए डॉ महेंद्र सिंह के पास होगी. बताया जा रहा है कि जल शक्ति विभाग यूपी का सबसे मजबूत विभाग के तौर पर काम करेगा.

पीएम मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में जल संसाधन और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालयों को मिलाकर नया ‘जल शक्ति’ मंत्रालय बनाया गया है. इस मंत्रालय का कार्यभार गजेंद्र सिंह शेखावत को सौंपा गया है. चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने जल संबंधी मुद्दों से निपटने के लिये एकीकृत मंत्रालय के गठन का वादा किया था, जिस पर अमल करते हुए जल शक्ति मंत्रालय का गठन कर दिया गया है.

मोदी सरकार ने पहली बार गंगा को स्वच्छ बनाने की परियोजना शुरू की थी जिसका जिम्मा पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से जल संसाधन मंत्रालय को सौंपा गया था और भारी भरकम आवंटन के साथ नमामी गंगे परियोजना शुरू की गयी. मंत्री ने कहा कि पार्टी के घोषणापत्र में किये गये वादे के तहत हर किसी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होगी. रतन लाल कटारिया को नवगठित मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था
"23 मई के बाद, जब मोदी सरकार एक बार फिर पद ग्रहण करेगी, तो जल शक्ति के लिए एक अलग मंत्रालय होगा. यह मंत्रालय पानी से संबंधित कई आवश्यकताओं को पूरा करेगा. NDA सरकार ने जल संसाधनों पर बहुत ध्यान दिया है. जल शक्ति के लिए एक अलग मंत्रालय होगा जो किसानों को स्वच्छ पानी और उच्च श्रेणी की सिंचाई सुविधाओं को सुनिश्चित करेगा."

देश में पानी के संकट को समाप्त करने के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र में भी जल मंत्रालय स्थापित करने का वादा किया गया था. अब गजेंद्र सिंह शेखावत को जल शक्ति मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इनपुट: राजीव श्रीवास्तव

Trending news